TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WhatsApp पर एक या दो नहीं बल्कि आ रहे हैं 5 जबरदस्त फीचर्स, जानें कैसे करेंगे काम

WhatsApp upcoming Features: व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स करते हैं। इसके जरिए बेहद आसानी से मैसेज सेंड करने के अलावा फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर की जा सकती है। यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग अपडेट्स (WhatsApp Update) और फीचर्स लेकर आता […]

WhatsApp upcoming Features: व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स करते हैं। इसके जरिए बेहद आसानी से मैसेज सेंड करने के अलावा फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर की जा सकती है। यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग अपडेट्स (WhatsApp Update) और फीचर्स लेकर आता रहता है। व्हाट्सएप इस बार अपने यूजर्स के लिए एक साथ 5 शानदार फीचर्स लेकर आने वाला है। ऐसे में यूजर्स के लिए ऐप चलाना दुगना मजेदार हो सकता है। सभी फीचर्स अलग-अलग खासियत के साथ हैं। आइए सभी फीचर्स (WhatsApp upcoming Features in India) के बारे में बताते हैं।

1. WhatsApp Desktop Media Auto-Download Feature

व्हाट्सएप पर डेस्कटॉप मीडिया ऑटो-डाउनलोड का नया फीचर आने वाला है। इस फीचर को विंडोज और मैकओएस डेस्कटॉप के लिए पेश किया जाएगा। वर्तमान में वॉट्सएप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स द्वारा नई सुविधा का परीक्षण किया जा रहा है।

2. WhatsApp Forward media with caption Feature

व्हाट्सएप के आगामी फीचर में दूसरा नाम कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया है। इस फीचर को WABetaInfo ने व्हाट्सएप बीटा अपडेट 2.22.24.2 पर देखा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मीडिया को कैप्शन के साथ भेज सकेंगे।

3.WhatsApp image Blur Feature 

व्हाट्सएप पर एक कमाल का फीचर इमेज को ब्लर करना है। इसके जरिए संवेदनशील तस्वीरों को ब्लर करने ऑप्शन मिलता है। मैसेज सेंड करने के दौरान आपको भेजी जा रही इमेज को ब्लर करने का ऑप्शन मिलेगा।

4.WhatsApp Chat with Yourself 

व्हाट्सएप पर चैट विद योरसेल्फ का नया फीचर जल्द रोल आउट होने वाला है। "Chat with Yourself" के जरिए आप खुद को व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं।

5.WhatsApp Group Chat Profile DP

व्हाट्सएप की ओर से एक नया फीचर रोल आउट होगा, जिसके जरिए यूजर की प्रोफाइल पिक्चर ग्रुप चैटिंग में शो हो जाएगी। WABetaInfo के अनुसार ग्रुप चैट में चैट बबल के बगल में प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.