---विज्ञापन---

WhatsApp Tips and Tricks: झूठ नहीं बोल पाएगा आपका बाबू, एक टैप पर क्लिक कर जान लेंगे किससे हो रही है चोरी छुपे बातें!

WhatsApp Tips and Tricks: कहीं आपका सोना-बेबी या बाबू व्हाट्सएप पर किसी और से चैटिंग या बातें तो नहीं कर रहा है? ये जानने के लिए आप ऐप की एक ट्रिक अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे पता लगाएं कि आपका पार्टनर किसी और से ज्यादा बातचीत तो नहीं कर रहा है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 13, 2024 12:07
Share :
WhatsApp Tips and Tricks
WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks: प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स को तमाम तरह की सुविधा प्राप्त करता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के कारण यूजर्स की पहली पसंद में से एक है। प्राइवेसी के तगड़े दावे के कारण दुनियाभर में इस ऐप को अपनाया भी जाता है। दूर दराज के करीबियों को पास लाने का काम भी करता है। चाहे वीडियो कॉल हो, वॉयस कॉल हो या फिर चैटिंग करना हो, इसके जरिए कहीं से भी आप बातचीत कर सकते हैं। अपने सोना-बेबी या बाबू से भी आप घंटों व्हाट्सएप पर बात करते होंगे, लेकिन आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर किसी और से भी चोरी छुपे बात कर रहा है? तो एक ट्रिक की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं।

एक टैप से खुल जाएंगे सारे राज!

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके अलावा भी किसी ओर से ज्यादा बातचीत करता है, लेकिन आपके पूछने पर हमेशा इनकार ही किया है तो आप इसका पता छुपा छाप लगा सकते हैं, जिसके बारे में आपके पार्टनर को भी खबर नहीं हो सकेगी। जी हां, एक टैप पर क्लिक करने पर आपके सामने नामों की लिस्ट ओपन हो जाएगी और आपको ये जानकारी हो सकेगी कि आपका सोना-बेबी या बाबू सबसे ज्यादा किससे बात कर रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Smartphone में Network नहीं आने से हैं परेशान? तो ये 5 Tricks आएगी काम

पार्टनर के फोन का WhatsApp करना होगा ओपन 

---विज्ञापन---

ये पता करने के लिए आपको अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड पता होना चाहिए या फिर आप उनसे उनका WhatsApp भी ओपन करने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद आपको चैटिंग बॉक्स में देखने की जरूरत नहीं है कि वो किन-किन से बात कर रहा है। हो सकता है कि उन्होंने मैसेज ही डिलीट कर दिए हो और हर बार आपके पूछने पर आपको चैट बॉक्स दिखाने भी लगते हो, लेकिन उसमें कुछ देखने लायक लगता ही न हो, मगर जो हम ट्रिक बताने जा रहे हैं उसके बाद आप भी सिर्फ चैट बॉक्स देखकर विश्वास नहीं करेंगे बल्कि इस ट्रिक को अपनाना चाहेंगे।

मिनटों में ऐसे जानें बाबू किससे कर रहा है बातें

  • सबसे पहले पार्टनर का WhatsApp ओपन करें।
  • राइट साइड ऊपर की तरफ दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट के बाद दिख रहे “सेटिंग्स” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां एक लंबी लिस्ट दिखेगी जिसमें प्रोफाइल समेत कई ऑप्शन शो होंगे।
  • इनमें से एक “Storage and data” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब “Manage Storage” ऑप्शन पर क्लिक करने पर नेम लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • नामों की लिस्ट को देखकर जान सकेंगे कि सबसे ज्यादा बात किस से हुई है।
  • लिस्ट में शो हो रहे पहले नाम से जान लेंगे कि सबसे ज्यादा बात किससे हुई है।

नोट- इस ट्रिक के माध्यम से आपको वो चैट्स ज्यादा शो होती है जिससे यूजर्स सबसे ज्यादा या तो बातचीत करता है या फिर मीडिया फाइल्स शेयर करता है। ऐसे में ये कहना मुश्किल हो सकता है कि पार्टनर का किसी दूसरे के साथ अफेयर है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Tips and Tricks: ये 5 कमाल के फीचर्स चैटिंग का मजा करेंगे दोगुना!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 13, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें