TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

WhatsApp Security Tips: कहीं आप तो नहीं कर रहे व्हाट्सएप यूज करने में ऐसी गलती? तुरंत करें चेक

WhatsApp Security Tips: व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर कई प्राइवेसी फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 12, 2023 11:46
Share :

WhatsApp Security Tips: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। दोस्तों से बात करनी हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, हमारे लिए ये प्लेटफॉर्म एक आसान जरिया बन चुका है। एक दूसरे को मैसेज, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल आदि के जरिए जुड़े रखने के लिए व्हाट्सएप एक आसान माध्यम बन चुका है। ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखने और उनके लिए ऐप को अधिक मजेदार बनाने के लिए कंपनी भी कई अपडेट्स और फीचर्स को जारी करती रहती है।

ये ही कारण है कि सुरक्षा के मामले में भी व्हाट्सएप (WhatsApp Tips) को कहीं न कहीं सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, अगर आप इसके सेफ्टी फीचर्स या कहें कि प्राइवेसी फीचर का लाभ नहीं उठाते हैं तो ऐसी गलती आपके लिए ही भारी पड़ सकती है। आज हम आपको कुछ प्राइवेसी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ये पता चल सकेगा कि आपका व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Diwali 2023 Tips: दिवाली पर फोन से क्लिक करनी हैं शानदार तस्वीरें? फॉलो करें 3 फोटोग्राफी टिप्स

WhatsApp Privacy Features

  1. व्हाट्सएप स्क्रीन लॉक ऑफ है या ऑन?
  2. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन है या ऑफ?
  3. अननॉन कॉल साइलेंट किया है या नहीं?
  4. एंड टू एंड एन्क्रिप्शन ऑफ है या ऑन?
  5. प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी क्या है?
  6. रीड रिसिप्ट्स ऑफ है या ऑन?
  7. लास्ट सीन प्राइवेसी फीचर क्या है?
  8. ग्रुप की प्राइवेसी ऑन है या ऑफ?
  9. डिसअपियरिंग मैसेज ऑन है या ऑफ?

कैसे पता चलेगा कि WhatsApp सुरक्षित है या नहीं?

ऊपर बताए गए व्हाट्सएप के सभी फीचर्स सुरक्षा के लिहाज से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। अगर आपके अकाउंट में ये सभी ऑन हैं तो आपका खाता सुरक्षित है। जबकि, ऑफ होने पर आपके अकाउंट को हैकर्स से खतरा हो सकता है। सभी फीचर्स अकाउंट की सेटिंग्स में उपलब्ध हैं। इन सबमें सबसे ज्यादा जरूरी प्राइवेसी फीचर Unknown Call Silent है। इसे ऑन करने पर अनजान नंबर से आई वॉइस कॉल या वीडियो कॉल के लिए रिंग नहीं बजेगी।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale खत्म होने के बाद भी iPhone 14 और iPhone 15 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स

First published on: Nov 12, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version