---विज्ञापन---

अब WhatsApp Group से Exit करना हुआ आसान! कंपनी ने जारी किए कई शानदार फीचर्स

WhatsApp Privacy update: व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल काफी संख्या में लोग करते हैं। इसमें कई तरह के खास फीचर्स हैं जिसका लाभ कई यूजर्स उठा रहे हैं। कंपनी द्वारा पिछले कुछ समय से तरह-तरह के नए अपडेट जारी किए जा रहे हैं। बात करें अगर व्हाट्सएप्प ग्रुप फीचर की तो ये काफी यूजर्स पसंद करते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 10, 2022 08:33
Share :
WhatsApp, WhatsApp Privacy update

WhatsApp Privacy update: व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल काफी संख्या में लोग करते हैं। इसमें कई तरह के खास फीचर्स हैं जिसका लाभ कई यूजर्स उठा रहे हैं। कंपनी द्वारा पिछले कुछ समय से तरह-तरह के नए अपडेट जारी किए जा रहे हैं। बात करें अगर व्हाट्सएप्प ग्रुप फीचर की तो ये काफी यूजर्स पसंद करते हैं। इसे लेकर पिछले कुछ महीने पहले एक अपडेट जारी हुआ था जिसमें ग्रुप मेंबर की संख्या 256 से बढ़ाकर 512 कर दी गई थी, जिससे काफी यूजर्स खुश भी हुए।

वहीं, अब कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप्प ग्रुप के लिए एक और खास फीचर पेश कर दिया है जिससे जानकर यकीनन आप खुशी से झूमने लगेंगे। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो व्हाट्सएप्प ग्रुप में एड कर दिए गए हैं लेकिन ग्रुप रहने की इच्छा नहीं रखते हैं लेकिन उसमें निकलने के लिए सोचना पड़ रहा तो अब आपके लिए ऐसा करना आसान हो सकता है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से बाहर जाने पर नहीं होगी जानकारी

जी हां, पहले व्हाट्सएप्प ग्रुप (WhatsApp Group) से निकलने के बाद अन्य मेंबर्स को जानकारी हो जाती थी। हालांकि, अब WhatsApp के नए अपडेट (How to Exit WhatsApp Group without Members Knowing) के तहत ग्रुप से निकलने पर किसी को भी जानकारी नहीं हो सकेगी। नए अपडेट के तहत यूजर व्हाट्सएप्प ग्रुप को चुपचाप छोड़ा जा सकेगा और ग्रुप के बाकी सदस्यों को पता भी नहीं चलेगा।

अब हर किसी को नहीं शो होंगे ऑनलाइन

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर और पेश कर दिया गया है जिसके तहत आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन-कौन आपको ऑनलाइन (WhatsApp Online Status Hide) देख सकता है और कौन नहीं। ये अपडेट बिल्कुल वैसा ही है जैसा स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन होता है। इसी तरह का फीचर प्रोफाइल शो (WhatsApp Profile Hide update) होने के लिए भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए यूजर्स को कई ऑप्शन दिए गए हैं और वो खुद चुन सकते हैं कि किस-किस को उनकी प्रोफाइल शो हो।

स्क्रीनशॉट लेने पर लगेगी पाबंदी

व्हाट्सएप्प पर एक खास अपडेट और जारी होने वाला है जिसके तहत कोई यूजर अन्य यूजर्स की चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। WhatsApp ने मैसेज के स्क्रीनशॉट पर पाबंदी लगा दी है।

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 10, 2022 08:10 AM
संबंधित खबरें