TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WhatsApp New Feature: आ रहा है Instagram जैसा फीचर, Status देखना में होगी आसानी!

WhatsApp New Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स लाता है, जिसके जरिए यूजर्स के लिए ऐप को यूज करने का मजा दुगाना भी बढ़ जाता है। स्टेस्ट अपडेट (WhatsApp Status update) से लेकर प्राइवसी अपडेट (WhatsApp Privacy) तक जैसे कई फीचर्स आ चुके हैं तो कुछ […]

WhatsApp New Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स लाता है, जिसके जरिए यूजर्स के लिए ऐप को यूज करने का मजा दुगाना भी बढ़ जाता है। स्टेस्ट अपडेट (WhatsApp Status update) से लेकर प्राइवसी अपडेट (WhatsApp Privacy) तक जैसे कई फीचर्स आ चुके हैं तो कुछ आने की तैयारी में है। ऐप पर आने वाले सभी फीचर्स की जानकारी WABetaInfo पर पहले आती है। वहीं, अब एक और नया फीचर WABetaInfo पर देखा गया है। अभी पढ़ें – LG Ultra PC Laptop: दोनों लैपटॉप में मिलेगी तगड़ी बैटरी, फुल चार्जिंग पर 21 घंटे तक करेगा काम

आ रहा है इंस्टा जैसा फीचर

WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप्प पर इंस्टाग्राम जैसा एक नया फीचर (WhatsApp New Feature) जल्द आने वाला है। इसके जरिए यूजर्स की चैट हिस्ट्री से सीधा स्टेटस देखा जा सकेगा। ये फीचर इंस्टाग्राम फीचर के जैसा हो सकता है जिसमें चैट बॉक्स में यूजर स्टोरी देख सकता है।

WABetaInfo पर देखा गया नया फीचर

व्हाट्सएप्प का आगामी फीचर WABetaInfo के अनुसार iOS बीटा वर्जन 22.18.0.70 के लिए WhatsApp Chat List में स्टेटस अपडेट का नया फीचर शो हो रहा है।  बताया जा रहा है कि इस नए अपडेट को सिर्फ बीटा टेस्टर्स के एक छोटे से सबसेट के लिए उपलब्ध किया गया है। हालांकि, जल्द ही इसे सभी व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

चैट लिस्ट में शो होगा स्टेटस

व्हाट्सएप्प पर इस नए फीचर के आने से प्लेटफॉर्म पर एक बढ़ाया बदलाव हो सकेगा। यहां पर यूजर्स के स्टेटस अन्य यूजर्स को चैट लिस्ट में शो हो सकेंगे। ऐसी भी अफवाहें है कि चैट लिस्ट में स्टेटस शो होने वाला ये अपडेट प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन शुरू करने की दिशा में हो सकता है। अभी पढ़ें – अभी पढ़ें – Infinix Hot 12 की पहली सेल शुरू, यहां मिल रहा है सस्ते में 6000mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

WhatsApp Status New update

व्हाट्सएप्प पर जल्द ही स्टेटस को लेकर कई नए अपडेट जारी हो सकते हैं। इनमें से एक स्क्रीनशॉट पर पाबंदी है। इसके लिए यूजर व्यू वन्स का ऑप्शन सिलेक्ट कर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। फिलहाल, इस पर व्हाट्सएप का आईओएस बीटा वर्जन काम कर रहा है। हालांकि, एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर इसे जल्द पेश किया जा सकता है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.