---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट होगा आपकी मर्जी, iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर

WhatsApp iPhone यूजर्स के लिए एक नया काम का फीचर ला रहा है। अब आप खुद तय कर सकेंगे कि किस वॉयस मैसेज का लिखा हुआ ट्रांसक्रिप्शन चाहिए और किसका नहीं। पहले ये अपने-आप होता था, लेकिन अब कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा। ये फीचर सिर्फ iOS 16 या उससे ऊपर वाले iPhone पर चलेगा और ट्रांसक्रिप्शन Apple के फोन के अंदर ही होगा, यानी आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी। अभी ये सुविधा टेस्टिंग स्टेज में है, जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी आ सकती है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 21, 2025 20:42

WhatsApp फिर लेकर आ रहा है एक नया फीचर जो iPhone यूजर्स के लिए काफी काम का है। अब तक जब कोई वॉयस मैसेज आता था तो उसका ट्रांसक्रिप्शन (लिखा हुआ रूप) अपने-आप दिखने लगता था। लेकिन अब WhatsApp आपको ये तय करने देगा कि आप किस वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन चाहते हैं और किसका नहीं। यानी कंट्रोल अब पूरी तरह आपके हाथ में होगा। ये नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है और सिर्फ iOS 16 या उससे ऊपर वाले iPhone पर ही चलेगा।

फीचर में क्या बदलाव आएगा?

अब तक WhatsApp में अगर आपने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन ऑन किया है तो हर मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन अपने आप हो जाता था। लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर खुद तय कर सकेगा कि किस वॉयस मैसेज का टेक्स्ट में बदलना है और किसका नहीं।

---विज्ञापन---

मैनुअल मोड की होगी सुविधा

WhatsApp एक मैनुअल मोड लेकर आ रहा है जिसमें यूजर को हर वॉयस मैसेज के बबल में एक नया बटन दिखेगा। इस बटन पर टैप करते ही उस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन तैयार हो जाएगा। यानी अब बिना जरूरत के हर मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन नहीं होगा।

प्राइवेसी का पूरा ध्यान

यह नया फीचर फिलहाल सिर्फ iOS 16 और उससे नए वर्जन पर चलने वाले iPhones के लिए तैयार किया जा रहा है। WhatsApp ने इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए TestFlight ऐप के जरिए रोलआउट भी कर दिया है। WhatsApp का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वॉयस मैसेज कहीं अपलोड नहीं होते, बल्कि Apple के डिवाइस पर मौजूद लैंग्वेज मॉडल से ही ट्रांसक्रिप्शन होता है। मतलब आपका डेटा आपके ही फोन में सुरक्षित रहता है।

---विज्ञापन---

कब तक मिलेगा यह फीचर?

फिलहाल यह फीचर बीटा स्टेज में है और सिर्फ कुछ iPhone यूजर्स को ही मिला है। आने वाले दिनों में इसे बाकी बीटा यूजर्स को भी दिया जाएगा। हालांकि, आम यूजर्स के लिए यह फीचर कब तक आएगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 21, 2025 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें