TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

WhatsApp के नए फीचर्स से Group Admins की पावर होगी दुगनी! जानिए क्या आया खास?

WhatsApp Group Admins Features: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई अपडेट्स के साथ नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी ने ग्रुप्स के लिए दो नए फीचर्स को जारी किया है, जिससे ग्रुप एडमिन्स की पावर दुगनी हो सकती है। दरअसल, व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन्स के लिए […]

WhatsApp Group Admins Features: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई अपडेट्स के साथ नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस बार कंपनी ने ग्रुप्स के लिए दो नए फीचर्स को जारी किया है, जिससे ग्रुप एडमिन्स की पावर दुगनी हो सकती है। दरअसल, व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन्स के लिए दो नए अपडेट जारी किए गए हैं जिससे वो ग्रुप्स को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। आगामी में सप्ताहों में इन नए फीचर्स को ग्लोबली शुरू किया जाएगा जो कम्युनिटी लॉन्च करने के कुछ ही माह बाद आए हैं।
और पढ़िए - WhatsApp चलाने का मजा बढ़ेगा दुगना! जल्द आ रहा है नया चैट अटैचमेंट मेन्यू

कौन से हैं वो दो नए फीचर्स

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन्स के लिए जारी किए जाने वाले अपडेट में एडमिन किसी भी बाहर के पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप में आने की अनुमति देने के अलावा उन्हें रिजेक्ट भी कर सकेंगे। इसके अलावा जो दूसरा फीचर जारी होगा उसमें एडमिन्स देख सकेंगे कि कौन-सा पार्टिसिरेंट कॉमन है।

कब तक जारी होंगे ये नए फीचर्स

ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है और कौन-से ग्रुप में कौन कॉमन है? इन दोनों फीचर्स की फिलहाल बीटा टेस्टिंग जारी है। WABetainfo की मानें तो जल्द ही इन फीचर्स को iOS और Android पर रोलआउट कर दिया जाएगा।
और पढ़िए -  Motorola G32 की पहली सेल में ऑफर्स की बरसात! सीधी 7000 की छूट

WhatsApp Text Detection Feature

आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया अपडेट किया था। इस अपडेट के तहत iOS यूजर्स को टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर पेश किया गया है। इसके जरिए आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर शेयर की गई तस्वीर से टेक्स्ट को कॉपी करने में सक्षम होंगे। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आईओएस यूजर को ऐसी फोटो ओपन करनी होगी जिसमें टेक्स्ट होगा। इसे सिलेक्ट करने पर आपको नया बटन शो होगा, जो यूजर्स को तस्वीर से टेक्स्ट कॉपी करने की अनुमति देगा।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.