---विज्ञापन---

WhatsApp चलाने का मजा बढ़ेगा दुगना! जल्द आ रहा है नया चैट अटैचमेंट मेन्यू

WhatsApp Chat Attachment Menu: व्हाट्सएप कथित तौर पर एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए एक नए चैट अटैचमेंट मेनू पर काम कर रहा है। नया मेनू वर्तमान में विकसित किया जा रहा है और एक क्लीनर इंटरफेस के साथ अधिक यूजर के अनुकूल अनुभव प्रदान करता है। उम्मीद है कि ये फीचर भविष्य के ऐप अपडेट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 21, 2023 15:54
Share :
WhatsApp, Group chat attachment menu, WhatsApp New Features, WhatsApp News, WhatsApp Feature

WhatsApp Chat Attachment Menu: व्हाट्सएप कथित तौर पर एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए एक नए चैट अटैचमेंट मेनू पर काम कर रहा है। नया मेनू वर्तमान में विकसित किया जा रहा है और एक क्लीनर इंटरफेस के साथ अधिक यूजर के अनुकूल अनुभव प्रदान करता है।

उम्मीद है कि ये फीचर भविष्य के ऐप अपडेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, कब तक होगा इसे लेकर कंपनी ने किसी तारीख का खुलासा नहीं किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ग्रुप मेंबर्स को शो होगा प्रोफाइल आइकन 

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड बीटा में नए फीचर को रोल आउट करेगा जो ग्रुप कन्वर्सेशन में प्रोफाइल आइकन शो करेगा। नया फीचर यूजर्स को ग्रुप मेंबर्स को बेहतर ढंग से पहचानने में सक्षम बनाएगी। प्रोफाइल आइकन शो होने पर ग्रुप चैट में भाग लेना आसान बना देगा, जिससे यूजर की पहचान हो सकेगी।

और पढ़िए –Twitter की तरह अब Facebook और Instagram नहीं रहा फ्री! चुकाने होंगे इतने रुपये

नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर कर रहा है काम 

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस महीने की शुरुआत में iOS बीटा के लिए एक नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर काम कर रहा है। एंड्रॉइड बीटा के लिए व्हाट्सएप पोल को सिर्फ एक ऑप्शन तक सीमित रखने पर भी काम कर रहा है। कंपनी पोल कंपोजर में एक नया ऑप्शन जोड़ने का इरादा रखती है जो प्रेषक को पोल को केवल एक ऑप्शन तक सीमित करने की अनुमति देगा।

एक चुनाव में कई ऑप्शन्स को सिलेक्ट करने से कुछ अनिश्चितता पैदा होती है और ये पहचानना मुश्किल हो सकता है कि कौन सा ऑप्शन सबसे लोकप्रिय या फाइनल रिजल्ट है।

नया टूल बिना किसी भ्रम के बातचीत में सभी की सहायता करेगा, जिसकी रिजल्टिंग साफ होने के साथ अधिक सटीक वोट रिजल्ट की होगी। नया चैट अटैचमेंट मेनू वर्तमान में विकास में है और इसे भविष्य के प्रोग्राम एंडिशन में शामिल किया जाएगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 21, 2023 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें