TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

WhatsApp Outage Issues Fixed: घंटों ठप होने के बाद व्हाट्सएप फिर से चलना शुरू!

WhatsApp Outage Issues Fixed: घंटों तक ठप रहने के बाद अब व्हाट्सएप सेवा (WhatsApp Service Down) काम कर रही है। लोगों को उनके सारे पुराने मैसेज मिलने लगे हैं और अब वे एक-दूसरे को मैसेज भी भेज पा रहे हैं। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए आउटेज (WhatsApp Outage Problem Fix) के बाद यूजर्स को […]

WhatsApp Outage Issues Fixed: घंटों तक ठप रहने के बाद अब व्हाट्सएप सेवा (WhatsApp Service Down) काम कर रही है। लोगों को उनके सारे पुराने मैसेज मिलने लगे हैं और अब वे एक-दूसरे को मैसेज भी भेज पा रहे हैं। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए आउटेज (WhatsApp Outage Problem Fix) के बाद यूजर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसा माना जाता है कि यह समस्या विश्व स्तर पर हुई। आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे बड़े शहरों को प्रभावित इलाकों में शामिल किया गया है। अभी पढ़ें WhatsApp का दिवाली धमाका! आज से इन फोन में नहीं करेगा ऐप काम, यहां देखें लिस्ट

लंबे समय तक ठप रही व्हाट्सएप सेवा

डाउन डिटेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे से बड़ी संख्या में 'समस्या रिपोर्ट' देखना शुरू किया, और दोपहर 1 बजे तक 25,000 से अधिक ऐसी रिपोर्ट सूचीबद्ध की गईं। रिपोर्ट में, 69 प्रतिशत लोगों ने संदेश न भेजने की सूचना दी, जबकि बाकी ने सर्वर के डिस्कनेक्ट होने और ऐप के पूर्ण रूप से क्रैश होने की सूचना दी। दोपहर 2.30 बजे तक यह रिपोर्ट करीब 3,000 पर आ गई है। यह समस्या एप में एंड्रॉयड, आईओएस और वेब तीनों वर्जन के यूजर्स को आ रही थी। व्हाट्सएप यूजर्स को सर्विस डाउन होने के बाद कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा था। इसके साथ ही यूजर्स को मैसेजिंग में भी दिक्कत हो रही थी। ऐप खोलने पर यूजर्स को 'कनेक्टिंग' का पॉप-अप दिखाई दे रहा था। अभी पढ़ें #WhatsAppDown: हो गया व्हाट्सएप डाउन, नहीं जा रहे मैसेज-ना सेंड हो रही तस्वीर-वीडियो

ट्विटर पर यूजर्स ने की थी शिकायत

व्हाट्सएप पर मैसेज ना जाने के कारण लोगों की ओर से इसकी शिकायत ट्विटर पर की गई थी। दुनियाभर के यूजर्स ने एप के काम ना करने की शिकायत की थी। वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स रहे जो इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स साझा कर रहे थे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप में रुकावट (#WhatsAppDown) आने पर कुछ घंटों बाद इसकी समस्या का हल हुआ। हालांकि, शुरुआत में यूजर्स को बीच-बीच में मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आई थी, लेकिन अब व्हाट्सएप अच्छे से काम कर रहा है। पहले की तरह आप इसका इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.