TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

गलती से Delete for Me पर हो गया क्लिक? ऐसे वापस लाए WhatsApp पर डिलीट मैसेज

WhatsApp Delete Undo: व्हाट्सएप का यूज पूरी दुनिया में किया जाता है। अपने यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स जारी करती रहती है। ऐसे में यूजर्स के लिए एप को चलाना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। यूजर्स की सुरक्षा के लिए भी एप पर कई प्राइवेसी […]

WhatsApp Delete Undo: व्हाट्सएप का यूज पूरी दुनिया में किया जाता है। अपने यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स जारी करती रहती है। ऐसे में यूजर्स के लिए एप को चलाना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। यूजर्स की सुरक्षा के लिए भी एप पर कई प्राइवेसी फीचर्स आते रहते हैं। इनमें से एक मैसेज डिलीट करने का फीचर भी है, जो “डिलीट फॉर मी” और “डिलीट फॉर एवरीवन” ऑप्शन के साथ है। हालांकि, दोनों ही ऑप्शन का अपना अलग-अलग रोल है। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की मदद से सामने वाले को भेजा गया मैसेज भी डिलीट हो जाता है, जबकि डिलीट फॉर मी फीचर की मदद से मैसेज आपकी चैट से डिलीट हो जाता है लेकिन सामने वाले के पास रहता है। और पढ़िए –Twitter Blue Subscription अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध, चुकाने होंगे इतने रुपये… ऐसे में परेशानी तब बढ़ती है जब हम चैट से किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन की जगह गलती से डिलीट फॉर मी कर देते हैं। हालांकि, अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाता है तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन या डिलीट फॉर मी अनडू का यूज कर सकते हैं।

What is WhatsApp Accidental Delete Function?

व्हाट्सएप पर जल्द यूजर्स के लिए ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन को लाया गया है। ऐसे में यूजर को डिलीट मैसेज वापस मिल सकेगा। अगर आप गलती से मैसेज को एवरीवन की जगह मी पर क्लिक करके डिलीट कर देते हैं तो आप मैसेज को फिर से वापस (WhatsApp Delete Messages Recover Process) पा सकेंगे। हालांकि, मैसेज रिकवरी के लिए अनडू ऑप्शन का इस्तेमाल 5 सेकंड के अंदर करना होगा। अगर आप 5 सेकंड बाद इस ऑप्शन को चुनना चाहेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा और आपका मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। और पढ़िए –UPI Payment without Internet: नहीं है फोन में इंटरनेट? तो ऐसे करें ऑफलाइन पेमेंट

How to Use WhatsApp Delete Message Undo?

किसी ग्रुप या यूजर को मैसेज सेंड करें। मैसेज डिलीट करने के लिए डिलीट फॉर एवरीवन या डिलीट फॉर मी का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से अगर आप डिलीट फॉर पर क्लिक करें तो आपको अनडू का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप मैसेज वापस ला सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपके पास सिर्फ 5 सेकंड का समय होगा। अगर आपके पास डिलीट फॉर मी करने के बाद ऑनडो का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपको अपना ऐप अपडेट करना होगा। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.