TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

अब WhatsApp में भी कर सकेंगे ChatGPT यूज, ये हैं आसान तरीके

AI Chatbots आने के बाद यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अब इसकी पहुंच पीसी, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच तक हो गई है। यानी अब ChatGPT को किसी भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। पहली बार इसे iOS यूजर्स के लिए लॉन्च करने के बाद अब ये एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध […]

Best 3 WhatsApp ChatGPT Chatbot Whatsapp AI tools
AI Chatbots आने के बाद यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अब इसकी पहुंच पीसी, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच तक हो गई है। यानी अब ChatGPT को किसी भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। पहली बार इसे iOS यूजर्स के लिए लॉन्च करने के बाद अब ये एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है। ChatGPT की तरह ही बहुत सारे ऐसे AI टूल हैं जिसे आप वॉट्सऐप पर चला सकते हैं। अगर आप भी WhatsApp में चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जानें इन 3 बेस्ट एआई चैट बोट के बारे में।

Jinni AI करें वॉट्सऐप में इस्तेमाल

1. ChatGPT की तरह ही Jinni AI भी एक बेस्ट चैटबॉट है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस चला सकते हैं। 2. इस वॉट्सऐप बॉट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर विजिट कर ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। 3. ये सभी इंटरनेट ब्राउजर ऐप्स में उपलब्ध है। बस Ask Jinni टाइप कर सर्च करें। 4. अब Launch WhatsApp को सेलेक्ट कर ओके बटन पर क्लिक कर दें। 5. इसे यूज करने से पहले परमिशन देना न भूलें। 6. इसके बाद Hello मैसेज लिख कर वॉट्सऐप चैट बॉट का इस्तेमाल करें। यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन बार-बार हैंग होने से हो गए हैं परेशान? इन 5 ट्रिक्स से बनाएं सुपरफास्ट

Shmooz AI ऐसे करें इस्तेमाल

1. आप किसी भी कंप्यूटर में GPT-3 को वॉट्सऐप पर Shmooz AI की मदद से चला सकते हैं। 2. इसके लिए किसी एपीआई कि जरूरत नहीं पड़ती है। 3. गूगल पर Shmooz AI सर्च करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। 4. अब Shmooz AI चालू करें, पर क्लिक करें। 5. इसे वॉट्सऐप पर Redirect होने तक इंतजार करें और ऐप परमिशन देने से पहले टर्म एंड कंडिशन को ध्यान से पढ़ें। 6. वॉट्सऐप पर Redirect होने के बाद Continue to chat पर क्लिक करें। 7. अब आप चैट सेक्शन में WhatsApp Bots का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये AI Chatbots भी कर सकते हैं इस्तेमाल

वॉट्सऐप के लिए बहुत सारे AI Chatbots उपलब्ध हैं। जो देखने में बिल्कुल ChatGPT की तरह ही है और इस्तेमाल करना भी आसान है। वॉट्सऐप बॉट्स का इस्तेमाल करने से पहले टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ें। MobileGPT और WhatGPT को खासतौर पर वॉट्सऐप के लिए डिजाइन किया गया है। इससे आप खाली समय में चैटिंग करने के अलावा किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.