---विज्ञापन---

WhatsApp Chat Lock को छुपाना है बड़ा आसान; बस Setting में ऑन करना होगा ये ऑप्शन

WhatsApp Chat Lock Hide Setting: व्हाट्सएप पर चैट लॉक को भी आप छुपा सकते हैं, बस इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर एक ऑप्शन ऑन करना होगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 11, 2023 16:19
Share :
Secret Code for Hiding WhatsApp Chat Lock, WhatsApp Chat Lock, WhatsApp, Chat Lock, WhatsApp feature, WhatsApp tips, WhatsApp tips and tricks, Secret code for hiding whatsapp chat lock iphone, Secret code for hiding whatsapp chat lock ios,, Secret code for hiding whatsapp chat lock android,

WhatsApp Chat Lock Hide Setting: दुनिया भर में व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए जाना जाता है। सिर्फ अनऑफिशियली ही नहीं बल्कि ऑफिशियल तौर पर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी कंपनियां करती हैं। यहां तक इस प्लेटफॉर्म को अब बिजनेस के लिहाज से भी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में जारी हुए व्हाट्सएप चैनल के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।

इस साल व्हाट्सएप (WhatsApp Hidden Tricks) पर कई नए फीचर्स और अपडेट जारी किए गए हैं, जिनमें से एक चैट लॉक फीचर भी रहा है। इसके आने से लोगों के प्राइवेट चैट करना और ज्यादा आसान हो गया है। किसी भी चैट को यूजर्स चैट लॉक के जरिए लॉक कर सकते हैं, जो उनके द्वारा एंटर किए गए पासवर्ड के ओपन नहीं हो सकेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसी से करनी है प्राइवेट चैट? ये फीचर है आपके बड़े काम का! 

हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स की ये शिकायत भी रही है कि उनके द्वारा चैट को लॉक करने के बाद ऊपर की ओर लॉक चैट्स (How to Hide Chat Lock Feature) का आइकन शो हो रहा है, जिससे अगर आप भी परेशान हैं और इसे भी हाइड करना चाहते हैं तो ये बड़ा ही आसान है।

---विज्ञापन---

जी हां, आप मिनटों में चैट्स लॉक को भी हाइड (WhatsApp Tips and Tricks) कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एक ऑप्शन ऑन करना होगा। व्हाट्सएप पर आप चैट को लॉक करते हैं तो एक फोल्डर क्रिएट हो जाता है, जो चैट लॉक के नाम से शो होता है। बस इसमें जाकर आपको एक ऑप्शन ऑन करना है।

वीडियो में WhatsApp Chat Lock करना जानिए। 

 

ये भी पढ़ें- WhatsApp के चैट लॉक से लेकर इन 7 फीचर्स ने बदला यूजर्स का एक्सपीरिएंस! क्या आपने किया है ट्राई?

Secret Code for Hiding WhatsApp Chat Lock

  1. व्हाट्सएप को ओपन करें आपको चैट लॉक का ऑप्शन शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद Chats Lock में आपको Chat Lock Settings शो होगी, उस पर क्लिक करें।
  3. यहां पर Hide Lock Chats और Secret Code शो हो रहा होगा।
  4. Secret Code को सिलेक्ट करके आप कोई भी कोड एंटर कर सकते हैं, जो फोन के लॉक से अलग हो सकता है।
  5. दो बार सीक्रेट कोड को एंटर करके कन्फर्म करें।
  6. इसके बाद Hide Lock Chats का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर लें।
  7. इस तरह से आपकी लॉक चैट तभी शो होगी जब आप पहले सीक्रेट कोड को एंटर करेंगे।

वीडियो के जरिए भी आप Secret Code की मदद से Chats Lock को हाइड करना सीख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp से सिर्फ 15 मिनट में घर आएगा Gas Cylinder! फॉलो करें ये 5 Steps

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 11, 2023 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें