---विज्ञापन---

क्या WhatsApp कर रहा है आपके बिना मर्जी के माइक्रोफोन का इस्तेमाल? ऐसे तुरंत करें पता

WhatsApp Accessing Microphone: प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शुरुआत से ही यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का दावा करता है। हालांकि, अब प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि फोन के माइक्रोफोन को व्हाट्सएप बैकग्राउंड में ऐक्सेस (WhatsApp Microphone Access) कर रहा है। इस आरोप को एक इंजीनियर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 20, 2023 10:03
Share :
Whatsapp accessing microphone Samsung, Whatsapp accessing microphone android, whatsapp access to microphone iphone, Whatsapp accessing microphone iphone, whatsapp using microphone in background, whatsapp microphone settings, how to turn on microphone on whatsapp android

WhatsApp Accessing Microphone: प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शुरुआत से ही यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का दावा करता है। हालांकि, अब प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि फोन के माइक्रोफोन को व्हाट्सएप बैकग्राउंड में ऐक्सेस (WhatsApp Microphone Access) कर रहा है। इस आरोप को एक इंजीनियर ने लगाया है जिसके बाद से सभी का ध्यान इस मामले पर है।

व्हाट्सएप पर बैकग्राउंड में माइक्रोफोन ऐक्सेस करने का आरोप एक इंजीनियर ने स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लगया है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इसकी शिकायत कंपनी से की गई है। अगर आपको भी लगता है कि व्हाट्सएप पर बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल (How to Check WhatsApp Accessing Microphone) कर रहा है, तो इसे जानने के लिए आप आसान तरीका अपना सकते हैं। आज हम आपको इसे जानने के लिए एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

तुरंत ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करके सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद यहां पर प्राइवेसी का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करें।
  • यहां आपको माइक्रोफोन यूज करने वाले सारे ऐप्स की टाइमलाइन शो होगी।

इस तरह से आप जान सकेंगे कि आपका व्हाट्सएप माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है या फिर नहीं। इस तरह से आपको जानकारी हो सकेगी आपके द्वारा यूज ना करके भी व्हाट्सएप माइक्रोफोन का यूज कर रहा है या नहीं।

इन यूजर्स के साथ अधिक दिक्कत

ऐसे यूजर्स जो जो Android-12 या उसके ऊपर का वर्जन यूज कर रहे  हैं। उन्हें इस तरह की दिक्कत का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा शिकायत करने पर कंपनी व्हाट्सएप ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी का कहना है कि इस तरह की समस्या किसी बग के कारण हुई होगी। हालांकि, इस मामले के बाद व्हाट्सएप प्राइवेसी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 20, 2023 10:03 AM
संबंधित खबरें