---विज्ञापन---

सर्दियों में घर ले आएं ये इनबिल्ट हीटर वाली Washing Machine, कीमत है बेहद कम!

Washing Machine With Inbuilt Heater: सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी में हाथ डालना और कपड़े धोना है। नहाने के लिए लोग अपने घर में गीजर लगा लेते हैं लेकिन कपड़ों को धोने के लिए बार-बार गर्म पानी करना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में हम सभी एक ऐसी वॉशिंग मशीन की तलाश […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 8, 2022 15:22
Share :
Washing Machine With Inbuilt Heater, Washing Machine

Washing Machine With Inbuilt Heater: सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी में हाथ डालना और कपड़े धोना है। नहाने के लिए लोग अपने घर में गीजर लगा लेते हैं लेकिन कपड़ों को धोने के लिए बार-बार गर्म पानी करना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में हम सभी एक ऐसी वॉशिंग मशीन की तलाश में रहते हैं जो खुद हीटर के साथ होती है, सरल भाषा में कहें तो इसका पानी खुद गर्म हो जाता है और कपड़ों को एकदम चकाचक चमका देती है। आइए आपको इस फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़िए ‘सोने के अंडे’ का अनोखा Oppo Smartphone भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ

---विज्ञापन---

Washing Machine With Inbuilt Heater

अगर आप एक किफायती वॉशिंग मशीन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो फुली ऑटोमैटिक का चयन कर सकते हैं जो सर्दियों में बेस्ट रहेगी। ये 6 किलोग्राम की IFB Fully Automatic Washing Machine फ्रंट लोड के साथ आती है। इस वॉशिंग मशीन को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

कपड़ों को चकाचक चमकाने का करेगी काम

IFB Fully Automatic Washing Machine को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसका मतलब हुआ कि ये बिजली की खपत कम करती है। इस मशीन के जरिए सभी तरह के कपड़ अच्छी तरह से धुलते हैं। इसमें एक इन-बिल्ट हीटर भी है जो अपने आप गर्म पानी को ठंडा कर देता है। गर्म पानी से जिद्दी दाग और बैक्टेरिया दूर होते हैं। इसके अन्य फीचर पर गौर करें तो ये चाइल्ड लॉक ऑप्शन के साथ है। इसमें 800 rpm की हाई स्पिन स्पीड मिलता है जो तेजी से गीले कपड़ों को सुखाने का काम करती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Apple privacy update: आईफोन में iCloud Data हो सकेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड! कंपनी ने किया ये ऐलान

6KG Washing Machine With Inbuilt Heater

IFB 6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत 28,290 रुपये है। हालांकि, अमेजन पर इस ऑफर्स के बाद सस्ते में बेचा जा रहा है। अमेजन के जरिए आप इस इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को सिर्फ 25,500 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे आप No Cost Emi के साथ भी खरीद सकते  हैं। आप चाहें तो 6 महीने तक 4,250 रुपये देकर भी वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 08, 2022 10:25 AM
संबंधित खबरें