Vivo का मिड-बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च! पहले ही जान लें फीचर्स
Vivo Y78 5G Launch Date Price in India: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने स्मार्टफोन के लिए भारतीय ग्राहकों के बीच अलग ही जानी जाती है। खासतौर पर कैमरा फीचर के लिए वीवो के फोनों को पसंद किया जाता है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना वीवो टी2 सीरीज लॉन्च किया है।
वहीं, अब खबर है कि वीवो का एक मिड-बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका नाम वीवो वाई78 5जी बताया जा रहा है। ये स्मार्टफोन 25 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। आइए वीवो वाई78 5जी की लॉन्च डेट, कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
Vivo Y78 5G Release Date Price in India
लीक डिटेल्स की मानें तो भारत में वीवो वाई78 5जी 17 मई 2023 को लॉन्च हो सकता है। ये फोन 8 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड पेश किए जा सकते हैं। कीमत की बात करें तो वीवो वाई78 5जी को 24,789 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।.
ये भी पढ़ेंः ये है कमाल का बल्ब! बिजली जाने पर भी पूरे घर में कर देगा रोशनी, कीमत बेहद कम
Vivo Y78 5G Specifications
वीवो वाई78 5जी में 6.58 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 1080 x 2408 पिक्सल का एक अच्छा रिज़ॉल्यूशन होगा। ये मोबाइल एंड्रॉइड 12 पर चलेगा। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर है और इसमें ऑक्टा-कोर (2x2.2 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए76 और 6x2.0 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए55) सीपीयू और माली-जी77 जीपीयू होगा।
कैमरे की बात करें तो ये मॉडल 50 MP (f/1.8) के रियर कैमरे और 16 MP (f/2.0) के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाला है। इसमें एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इस मॉडल में कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेजिंग, फोनबुक, एफएम रेडियो, गेम्स, स्पीकर्स, एज, जीपीआरएस, 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः आधी कीमत पर मिल रहा है ये 55 इंच का Smart TV! जानिए क्या है डील?
Vivo Y78+ 5G Launched Price
बताया जा रहा है कि वीवो वाई78 प्लस 5जी को चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 1799 युआन है। जबकि, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 युआन है। फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि फोन चीन के बाहर उपलब्ध होगा या नहीं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.