Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Vivo X200 FE से पहले Y400 Pro भारत में होगा लॉन्च; जानें कीमत, कैमरा-बैटरी से लेकर सब कुछ

Vivo Y400 Pro 5G Launch Date: भारत में Vivo X200 FE से पहले Y Series का नया फोन लॉन्च हो सकता है। वीवो वाई400 प्रो 5जी को जल्द भारत में पेश कर सकते हैं। आइए इस फोन की कीमत और खासियत क्या हो सकती है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Image Credit- (GSMArena reports via a leaked Amazon listing)
Vivo Y400 Pro 5G Launch Date Price in India: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने आगामी एक्स200 एफई को जल्द ग्लोबल बाजार में उतारने का ऐलान किया है। मलेशिया समेत अन्य शहरों में वीवो एक्स200 एफई फोन को लॉन्च किया जाएगा।ब्रांड ने एक्स अकाउंट पर एक टीजर इमेज में अपकमिंग हैंडसेट को 4 विभिन्न कलर ऑप्शन में शो किया है। उम्मीद है कि जुलाई में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC पर चलने वाला वीवो एक्स200 एफई लॉन्च हो जाएगा। इस 6,500mAh की बैटरी वाले फोन से पहले भारत में वीवो वाई400 प्रो के लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Vivo Y400 Pro Launch Date in India

वीवो ने कुछ दिनों पहले वीवो टी4 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च किया है। इसके बाद वीवो एक्स फोल्ड 5 और वीवो एक्स200 एफई के लॉन्च डेट- 10 जुलाई सामने आ सही है। जबकि, वाई सीरीज में वीवो वाई400 प्रो शामिल होने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च तारीख 20 जून को को कन्फर्म किया है। इसके अलावा अन्य जानकारी का कोई खुलासा नहीं किया है। अफवाहों पर भरोसा करें तो 20 जून को वीवो एक्स200 एफई भारत में लॉन्च होगा।

Vivo Y400 Pro Price (Leak)

याद दिला दें कि वीवो वाई300 को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब सीधा वीवो वाई400 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत 25000 रुपये के करीब बताई जा रही है। वीवो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन पर ये फोन खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। ये भी पढ़ें- Vivo T4 Ultra 5G फोन की कीमत और खासियत

Vivo Y400 Pro Specs (Leak)

वीवो वाई400 प्रो के बारे में टिप्सटर्स द्वारा ही जानकारी लीक नहीं की गई है बल्कि अमेजन लिस्टिंग लाइव से भी फोन के बारे में पता चला था, लेकिन ई-कॉमर्स साइट से इसे बाद में हटा दिया। जबकि, GSMArena पर लिस्टिंग में वीवो के अपकमिंग डिवाइस के सभी मुख्य डिटेल्स को देखा गया। साथ ही डिजाइन और कलर का भी खुलासा हुआ है। ये आगामी फोन फ्रीस्टाइल व्हाइट रंग ऑप्शन के साथ होगा। बात करें अन्य खासियत की तो लिस्टिंग से वीवो वाई400 प्रो के बारे में पता चला है कि वो 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस स्क्रीन होगी। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। ये फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ होगा। फोन में 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,500mAh बैटरी मिल सकती है, जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वीवो वाई400 प्रो फोन का वजन 182 ग्राम बताया जा रहा है। जबकि, 8mm मोटाई के साथ होगा। ये भी पढ़ें- Trump परिवार ने T1 गोल्ड फोन किया लॉन्च, जानें किन खासियत और कीमत के साथ होगा उपलब्ध


Topics:

---विज्ञापन---