Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ भारत में जल्द दस्तक देगा Vivo Y36 4G!

Vivo Y36 4G Launch soon In India: पिछले कुछ दिनों से Vivo Y36 4G स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी इस फोन को भारत में जल्द पेश करने की तैयारी में है। इसे आए दिन अलग-अलग सर्टिफिकेशन पर साइटों पर देखा जा रहा है। जिससे इसके स्पेसिफिकेशन और जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 11, 2023 17:09
Share :
Nokia C22

Vivo Y36 4G Launch soon In India: पिछले कुछ दिनों से Vivo Y36 4G स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी इस फोन को भारत में जल्द पेश करने की तैयारी में है। इसे आए दिन अलग-अलग सर्टिफिकेशन पर साइटों पर देखा जा रहा है। जिससे इसके स्पेसिफिकेशन और जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है।

Vivo Y36 4G गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट

हाल ही में इसे गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। इस ऑनलाइन लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा। Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि Y36 4G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस होगा। इसके साथ ही लिस्टिंग से ये भी पुष्टि होता है कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा।

ये भी पढ़ेंः Google Pixel Fold: गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स

गूगल प्ले कंसोल पर इसे मॉडल नंबर V2247 के साथ देखा गया है। इसके साथ ही पता चलता है कि वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ कम से कम एक वेरिएंट में पेश किया जाएगा। मिड रेंज मॉडल होने के नाते, संभावना है कि इसके एक वेरिएंट में 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। डेटाबेस लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित फनटचओएस 13 के साथ दस्तक देगा।

इसके अलावा, पिछले गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस में हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और एड्रिनो 610 जीपीयू होगा। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.8 इंच के आईपीएस एलसीडी पैनल होने की संभावना है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़े अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं।

First published on: May 11, 2023 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें