Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Vivo ने Y-series में शामिल किया एक और नया स्मार्टफोन, फीचर्स के सामने कीमत कुछ भी नहीं

Vivo Y35 Smartphone: वीवो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हीं में अब एक और नया स्मार्टफोन वीवो वाई35 (Vivo Y35) शामिल हो चुका है। Vivo Y35 को तगड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ पेश किया गया है जो धांसू फीचर्स के साथ पेश […]

Vivo Y35 Smartphone: वीवो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हीं में अब एक और नया स्मार्टफोन वीवो वाई35 (Vivo Y35) शामिल हो चुका है। Vivo Y35 को तगड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ पेश किया गया है जो धांसू फीचर्स के साथ पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखकर ये फोन आपको एकदम पैसा वसूल फोन लगेगा। आइए Vivo Y35 Smartphone के बारे में आपको बताते हैं।

Vivo Y35 Specifications

वीवो Y35 एक 4जी सपोर्ट फोन है। इसमें 6.58-इंच की full-HD+ LCD स्क्रीन और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। ये पोन डुअल नैनो सिम पर काम करता है। ये फोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ है।इसमें दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें डुअल सिम के साथ डुअल स्टैंडबाय का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे कस्टमर्स एक ही समय में फिजिकल और eSIM का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Vivo Y35 Price and Availability

वीवो ने भारत में Vivo Y35 को अभी तक लॉन्त नहीं किया है। फिलहाल, Vivo Y35 Smartphone मलेशिया में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत MYR 1,099 यानी करीब 19,600 रुपये है। फोन के दो कलर ऑप्शन Agate Black और Dawn Gold उपलब्ध किए गए हैं।

Vivo Y35 Battery and Camera

वीवो Y35 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। microSD कार्ड से फोन में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल, सेकंडरी 2-मेगापिक्सल और मैक्रो सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा है। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 44W FlashCharge सपोर्ट के साथ है। सिंगल चार्जिंग पर ये फोन 14 घंटों तक काम कर सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.