---विज्ञापन---

लीक से बड़ा खुलासा, 200MP टेलीफोटो लेंस से लैस होगा Vivo का ये फोन!

Vivo X100 Pro plus: वीवो एक्स 90 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कंपनी एक्स 100 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग सीरीज में X100, X100 Pro और X100 Pro+ मॉडल शामिल होंगे। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है, […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 20, 2023 11:35
Share :
Vivo X100 Pro plus
Vivo X100 Pro plus

Vivo X100 Pro plus: वीवो एक्स 90 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कंपनी एक्स 100 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग सीरीज में X100, X100 Pro और X100 Pro+ मॉडल शामिल होंगे। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक के जरिए टॉप एंड मॉडल यानी वीवो एक्स 100 प्रो प्लस के कुछ स्पेक्स का खुलासा हुआ है। सामने आ रहे लीक से संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही दस्तक दे सकता है।

Vivo X100 Pro plus के स्पेसिफिकेशन का खुलासा

वीबो पर, टिपस्टर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन एक्स100 प्रो+ के डिस्प्ले और कैमरे सहित कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। खबर है कि, फोन में वेरिएबल अपर्चर के साथ 50MP Sony 1-इंच IMX989 मेन कैमरा होगा।

---विज्ञापन---

इसके अतिरिक्त, अपकमिंग डिवाइस में एक 50MP IMX598 अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50MP IMX758 पोर्ट्रेट (टेलीफोटो) लेंस होगा। इसके साथ ही लीक में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 200MP टेलीफोटो (पेरिस्कोप) लेंस से लैस होगा। हालांकि, ऐसी संभावना है कि यह पिक्सेल-बिनिंग कें साथ 50MP सेंसर हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Elon Musk की नई चाल! X से हटाने जा रहा है DM की जगह ये सेफ्टी फीचर

---विज्ञापन---

अभी तक सामने आए अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वीवो एक्स 100 प्रो प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो संभवतः LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से जुड़ा होगा। साथ ही इसमें 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है।

कब होगा लॉन्च?

ब्रांड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वीवो एक्स 100 प्रो प्लस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, संभावना है कि फोन मार्केट में आने वाले महीनों में बाजार में दस्तक दे सकता है। साथ ही इस फोन को भारत में लॉन्च होने पर भी संशय बना हुआ है। क्योंकि, कंपनी ने Vivo X90 Pro+ को भारतीय बाजार में नहीं पेश किया था।

Vivo X100 Pro plus: क्या होगी कीमत?

कीमत की बात करें तो, खबरों के मुताबिक वीवो एक्स 100 प्रो प्लस की कीमत 61,990 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशियली इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 20, 2023 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें