TrendingUttarakhand Premier League 2024Haryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Duleep Trophy 2024:

---विज्ञापन---

Vivo T2x 5G की भारत में सेल शुरू, ऑफर्स के जरिए सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका!

Vivo T2x 5G Sale Begins in Flipkart India: भारत में आखिरकार वीवो टी2एक्स 5जी बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन को हाल ही में वीवो टी2 5जी सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। इसमें वीवो टी2एक्स 5जी के अलावा वीवो टी2 5जी भी है जो पहले से ही बिक्री के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 21, 2023 12:37
Share :

Vivo T2x 5G Sale Begins in Flipkart India: भारत में आखिरकार वीवो टी2एक्स 5जी बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन को हाल ही में वीवो टी2 5जी सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। इसमें वीवो टी2एक्स 5जी के अलावा वीवो टी2 5जी भी है जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo T2x 5G Price in India

  • वीवो टी2एक्स के 4GB + 128GB की कीमत 12999 रुपये है।
  • इसके 6GB + 128GB की कीमत 13999 रुपये है।
  • इसके 8GB + 128GB की कीमत 15999 रुपये है।

Vivo T2x 5G Availability & Offers

वीवो टी2एक्स 5जी के तीन कलर ऑप्शन्स- मरीन ब्लू, ग्लिमर ब्लैक और ऑरोरा गोल्ड है। फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके तीनों वेरिएंट पर ऑफर्स के जरिए छूट दी जा रही है। आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स से फोन की कीमत पर छूट पा सकते हैं।

Vivo T2x Bank Offer

वीवो टी2एक्स के 4GB, 6GB और 8GB वेरिएंट पर बैंक पेमेंट डिस्काउंट एक जैसा दिया जा रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टेंट छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹1000 की छूट शामिल है।

Vivo T2x Exchange Offer

बात करें एक्सचेंज छूट की तो तीनों वेरिएंट्स पर ये ऑफर अलग-अलग है। वीवो टी2एक्स के 4GB वेरिएंट पर 12,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट है। इसके अलावा 6GB पर 13,300 और 8GB पर 15,450 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगर आप इसका बेस मॉडल लेते हैं और इसे खरीदने के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट अप्लाई करते हैं तो कीमत पर 12,450 रुपये की छूट पा सकते हैं। सफलता पूर्वक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर फोन की कीमत आपके लिए 549 रुपये हो सकती है।

Vivo T2x 5G Specs

वीवो टी2एक्स 5जी में 6.58 इंच का डिस्प्ले है, जो 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC द्वारा संचालित है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh बैटरी है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 21, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version