---विज्ञापन---

vivo T1: 21 हजार का फोन सिर्फ 699 रुपये में! जल्दी जानें ये धांसू डील

vivo T1 Smartphone Price Discount Sale: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स के स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। किफायती और महंगे हर सेगमेंट में आपको स्मार्टफोन आसानी से मिल सकते हैं, लेकिन मजा तब आता है जब महंगा स्मार्टफोन हम सस्ते में खरीद लेते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2022 13:05
Share :
vivo T1 Smartphone, vivo T1 Price Discount Sale

vivo T1 Smartphone Price Discount Sale: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स के स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। किफायती और महंगे हर सेगमेंट में आपको स्मार्टफोन आसानी से मिल सकते हैं, लेकिन मजा तब आता है जब महंगा स्मार्टफोन हम सस्ते में खरीद लेते हैं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को अलग-अलग डील की मदद से सस्ते में खरीदा जा सकता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही डील लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप करीब 21 हजार रुपये में आना वाला स्मार्टफोन सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। वीवो टी1 पर मिल रही इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से पहले जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें तहलका मचाने आ रहा है किफायती 5G Smartphone, लॉन्च से पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

vivo T1 Discount Offer

वीवो टी1 में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसका कैमरा भी बेहतरीन है। कीमत की बात करें तो इसे 20,990 रुपये में बेचा जाता है। हालांकि, अभी डील के तहत फोन पर 23 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में वीवो टी1 की कीमत 15,999 रुपये हो जाती है। फोन पर कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जिन्हें अप्लाई कर ग्राहक काफी कम कीमत में वीवो टी1 को खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

vivo T1 Bank Offer

वीवो टी1 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करनी होगी। दरअसल, फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर वीवो टी1 को भारी छूट के साथ बेच रहा है। कीमत में काटौती करने के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर आप फोन की कीमत और कम कर सकते हैं।

अभी पढ़ें कड़कड़ाती ठंड, कमरा जबरदस्त गर्म! सिर्फ 600 रुपये में, ये हैं 5 Cheapest Room Heaters

vivo T1 Exchange Offer

फ्लिपकार्ट पर वीवो टी1 को 15,300 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ है। अगर आप एक लेटेस्ट मॉडल में आने वाले अपने पुराने फोन को चेंज करेंगे तो एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पा सकते हैं। ऐसे में फोन की कीमत 15,300 रुपये से कम होकर सिर्फ 699 रुपये हो सकती है। इस तरह से आप 21 हजार रुपये में आने वाले वीवो टी1 को सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 24, 2022 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें