---विज्ञापन---

Vi दे रहा है 75GB तक फ्री डेटा! आज ही उठा लें इस शानदार ऑफर का फायदा, जानें डिटेल्स

Vi Extra Data Offer Plans: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद जिस कंपनी का नाम आता है वो वोडाफोन आइडिया यानी वीआई है। दोनों कंपनी को टक्कर देने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश करती रहती है। इस बार कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो पर कुछ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2022 12:12
Share :
vi extra data offer plans, extra data offer

Vi Extra Data Offer Plans: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद जिस कंपनी का नाम आता है वो वोडाफोन आइडिया यानी वीआई है। दोनों कंपनी को टक्कर देने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश करती रहती है। इस बार कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो पर कुछ शानदार प्लानों को लिस्ट किया गया है, जो अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही है।

वीआई की ओर से एक ऐसा ऑफर पेश किया गया है जिसमें एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट मिलता है। हालांकि, ये ऑफर 30 नवंबर, 2022 को ही खत्म हो रहा है। इसलिए आपके पास बस कुछ घंटों का समय है। इस महीने के साथ कंपनी अपने इस ऑफर को भी खत्म कर देगी, जिसके कारण आप फ्री डेटा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Xiaomi 13 और iQoo 11 सीरीज की लॉन्चिंग रद्द! जानिए कब तक होंगे लॉन्च

आज ही लूट लें ऑफर का मजा

वीआई की ओर से अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर को टक्कर देने के लिए एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करने की कोशिश की जा रही है। वीआई अपने कई रिचार्ज प्लानों के साथ कई एडिशनल सुविधा दे रहा है। इस ऑफर को 15 नवंबर से शुरू किया गया था, जोकि 30 नवंबर तक रहेगा।

---विज्ञापन---

Vi Extra Data Offer Plans

Vi अपने 3099 रुपये, 2899 रुपये और 1449 रुपये की कीमत वाले प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रहा है। तीनों ही प्लान अलग-अलग कीमत के साथ अलग बेनिफिट्स भी देते हैं। वीआई के 1,449 रुपये वाला प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ है। अन्य 2899 और 3099 रुपये वाले प्लानों की वैधता 365 दिनों की है।

और पढ़िएApple iPhone 15 में मिलेगा अपग्रेड कैमरा! कम रोशनी पर भी ले सकेगा शानदार तस्वीर

कितना एक्स्ट्रा मिल रहा है डेटा

कंपनी की ओर से अपने 1449 रुपये वाले प्लान में 50GB का डेटा बोनस दिया जा रहा है। हालांकि, 2899 और 3099 रुपये वाले प्लान में 75GB का बोनस डेटा ऑफर किया जा रहा है। सभी प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है।

1449 और 2899 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB मिलता है। जबकि, 3099 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इनमें आपको Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन का भी लाभ दिया जा रहा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 30, 2022 09:19 AM
संबंधित खबरें