---विज्ञापन---

Valentine Week: इन Gift Ideas से जाहिर करें अपने पार्टनर को प्यार, जानिए…

Valentine Week Gift Ideas 2023: ज्यादातर प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं होता है। प्यार का प्रतीक कहलाए जाने वाले इन दिनों को कई लवर्स पसंद करते हैं और एक दूसरे को तरह-तरह के तोहफे या कुछ स्पेशल करके अपना प्यार जताते हैं। ये ही कारण है कि हर साल लवर्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 3, 2023 11:11
Share :
Valentine's day, jyotish tips,

Valentine Week Gift Ideas 2023: ज्यादातर प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं होता है। प्यार का प्रतीक कहलाए जाने वाले इन दिनों को कई लवर्स पसंद करते हैं और एक दूसरे को तरह-तरह के तोहफे या कुछ स्पेशल करके अपना प्यार जताते हैं।

ये ही कारण है कि हर साल लवर्स इन 7 दिनों का खासतौर पर इंतजार भी करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से शुरू हो जाती है। आइए इन डेज के बारे में बताने के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine Week Gifts Idea) पर दिए जाने वाले कुछ गिफ्ट आइडिया बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –SEQRITE ने 2023 के लिए जारी की अपनी साइबर खतरों की भविष्यवाणी, रैंसमवेयर हमलों में वृद्धि की आशंका!

वैलेंटाइन सप्ताह दिनों की सूची (Valentine Week Days List 2023)

  • पहले दिन रोज डे (Rose Day) होता है।
  • दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) होता है।
  • तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) होता है।
  • चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day) होता है।
  • पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day) होता है।
  • छठा दिन हग डे (Hug Day) होता है।
  • सांतवां दिन किस डे (Kiss Day) होता है।
  • अंतिम दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) होता है।

वैलेंटाइन वीक के लिए बेस्ट तोहफा (Best Valentine Week 2023 Gift Ideas)

इस वैलेंटाइन वीक पर पार्टनर को प्यार जाहिर करने के लिए आप कुछ गिफ्ट्स की मदद ले सकते हैं। कुछ स्पेशल करने के साथ यूनिक तोहफा देकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। हालांकि, तोहफा कैसा और क्या दिया जाए ये हम सभी के लिए एक सबसे बड़ा सवाल रहता है।

---विज्ञापन---

अगर आप भी ये समझ नहीं पाते कि अपने पार्टनर को किस तरह का तोहफा देकर खुश कर सकते हैं तो इसका सिंपल तरीका ये है कि उनकी पसंद को पहले जान लें या फिर उनकी जरूरत को समझ सकते हैं। इससे आपके लिए एक अच्छा तोहफा ढूंढ़ना आसान हो सकता है।

और पढ़िए –Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale शुरू, इन स्मार्टफोन पर 50% तक छूट!

वैलेंटाइन वीक के दौरान क्या तोहफा दें? (Valentine Week Gift Ideas in Hindi)

  1. स्मार्टवॉच
  2. स्मार्टबैंड
  3. ईयरबड्स
  4. स्मार्टफोन
  5. टेडी बियर
  6. वॉलेट
  7. बैग
  8. चॉकलेट्स
  9. यूनिक गिफ्ट्स
  10. पर्सनलाइज गिफ्ट्स

ऊपर बताए गए गिफ्ट आइडियाज को आप अपना सकते हैं। आप चाहें तो गिफ्ट देने के साथ अपने पार्टनर के लिए एक स्पेशल डेट भी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 03, 2023 11:03 AM
संबंधित खबरें