TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Valentine Day: WhatsApp के इन फीचर्स से कराएं पार्टनर को स्पेशल फील! जानिए…

Valentine Day Special: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लोगों के बीच एक दूसरे को जोड़े रखने के लिए ही जाना जाता है। चैटिंग से लेकर फोटो शेयरिंग या अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भी ये प्लेटफॉर्म सबसे बेस्ट माना जाता है। ऐसे में ये लोकप्रिय ऐप कैसे वैलेंटाइन डे के दिन आपके काम नहीं […]

Valentine Day Special: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लोगों के बीच एक दूसरे को जोड़े रखने के लिए ही जाना जाता है। चैटिंग से लेकर फोटो शेयरिंग या अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भी ये प्लेटफॉर्म सबसे बेस्ट माना जाता है। ऐसे में ये लोकप्रिय ऐप कैसे वैलेंटाइन डे के दिन आपके काम नहीं आएगा? दुनियाभर में आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) मानाया जा रहा है और आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ प्लान जरूर कर रहे होंगे? अगर हां, तो क्यों इसकी शुरुआत व्हाट्सएप के जरिए ही की जाए? दरअसल, आज हम आपके लिए व्हाट्सएप पर मौजूद कुछ फीचर्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर का काफी स्पेशल फील (Make Your Partner Special Feel via WhatsApp Features) करवा सकते हैं। आइए व्हाट्सएप के उन फीचर्स के बारे में जानते हैं जिनसे पार्टनर को स्पेशल फील करवाया जा सकता है। और पढ़िए -OnePlus Pad Pre-Order के लिए अप्रैल में होगा उपलब्ध! जानें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Chat Pin

अपने साथी के साथ कभी भी कोई चैट मिस न करें, वास्तव में उन्हें विशेष महसूस होगा। आप उनकी चैट को सिर्फ अपनी व्हाट्सएप लिस्ट के टॉप पर पिन करके उन्हें प्राथमिकता दे सकते हैं। iPhone यूजर इसे सिर्फ दाईं ओर स्वाइप करके और टैप पिन करके कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स को चैट को टैप करके होल्ड करना होगा और पिन को सेलेक्ट करना होगा।

WhatsApp Status

अपनी भावनाओं को एक स्थिति के साथ व्यक्त करें। अपने पार्टनर को हर मौके पर स्पेशल फील कराने के लिए कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। ये आपको टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, वॉयस और जीआईएफ अपडेट शेयर करने की परमिशन देता है। ये 24 घंटे के बाद गायब हो जाएगा।

WhatsApp Voice message

अपनों के करीब रहने में दूरी अब बाधा नहीं बनेगी। एक वॉइस नोट भेजें ताकि वे आपकी आवाज़ सुन सकें भले ही आप मीलों दूर हों।

WhatsApp Emojis to Express Reaction

अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बल्कि इमोजी से व्यक्त करें। आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसके संदेश को इमोजी प्रतिक्रिया के साथ एक्सेप्ट करके आप बस उस व्यक्ति पर ध्यान दे सकते हैं। संदेशों पर प्रतिक्रिया करना काफी आसान है क्योंकि आपको प्रतिक्रिया देने के लिए सिर्फ देर तक प्रेस करने की जरूरत होती है। और पढ़िए -OnePlus 11 5G Series की आज से बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

WhatsApp Digital Avatar

व्हाट्सएप आपको डिजिटल अवतार के साथ खुद को अभिव्यक्त करने की परमिशन देता है। वे अनुकूलन योग्य हैं, इसलिए ये दर्शाता है कि आप वास्तव में कौन हैं।

WhatsApp Custom Notification Tone

कस्टम नोटिफिकेशन टोन के साथ जानें कि कोई विशेष कब कॉल कर रहा है। आप उनकी संपर्क जानकारी पर क्लिक करके और वॉलपेपर और साउंड से अलर्ट टोन बदलकर ऐसा कर सकते हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.