---विज्ञापन---

IRCTC से चुटकियों में ऐसे करें ट्रेन की टिकट बुक, जानें आसान प्रोसेस

एक राज्य से दूसरे में जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए यात्री लगभग 2-3 महीना पहले ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। इसके बाद रिजर्वेशन मिल पाना काफी मुश्किल होता है। अचानक कहीं जाने के लिए जब टिकट की जरूरत पड़ती है तो लाग परेशान हो जाते हैं। क्या […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 5, 2023 20:10
Share :
how to check vacant seat in running train,irctc vacant seat,how to book vacant seat in running train,how to check vacant seat in train after chart preparation,vacant seat in train app,irctc vacant seat chart,vacant seat in train means, reservation chart,
IRCTC app and website find vacant seats in Train

एक राज्य से दूसरे में जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए यात्री लगभग 2-3 महीना पहले ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। इसके बाद रिजर्वेशन मिल पाना काफी मुश्किल होता है। अचानक कहीं जाने के लिए जब टिकट की जरूरत पड़ती है तो लाग परेशान हो जाते हैं। क्या आपको भी कभी इस तरह की समस्या हुई है? अब आप ऑनलाइन घर बैठे ये पता कर सकते हैं कि ट्रेन में खाली सीट है या नहीं। सिर्फ इतना ही नहीं ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके दो तरीके हैं, IRCTC ऐप और वेबसाइट। किसी ट्रेन में खाली सीट है या नहीं इसे चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स।

IRCTC वेबसाइट से खाली सीट है या नहीं चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. खाली सीट चेक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2. मेन पेज खुलने के बाद ऊपर की तरफ बुक टिकट बॉक्स पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Charts/Vacancy विकल्प देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद एक नया टैब खुलने पर Reservation Chart चेक करें।
5. अब ट्रेन का नाम और नंबर डालकर ओके बटन पर क्लिक कर दें।
6. अब आपके सामने खाली सीट के साथ चार्ट मौजूद है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: iPhone 15 से पहले iPadOS 17 की लॉन्च डेट आई सामने! ये होंगे नए फीचर्स

IRCTC ऐप से ऐसे चेक करें खाली सीट

1. IRCTC ऐप से ट्रेन में खाली सीट है या नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड करें।
2. ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए फ्री मेंउपलब्ध है।
3. ऐप को ओपन होने के बाद ट्रेन आइकन पर क्लिक करें।
4. अब चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें। इसके बाद पेज रिडायरेक्ट होकर ऐप ब्राउजर ओपन होगा।
5. अब रिजर्वेशन चार्ट आपके सामने है, इसमें ट्रेन की डिटेल्स डालकर खाली सीट चेक करें।
6. टिकट बुक करते समय टीटी के पास आपकी पूरी जानकारी पहुंच जाती है।
7. अगर पहली बार ऐप में लॉगिन कर रहे हैं तो ईमेल आईडी जरूर अपडेट करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 05, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें