---विज्ञापन---

Urban ने लॉन्च की नई Pro M स्मार्टवॉच, मिलेंगे ढेरों फीचर्स, कीमत भी बहुत कम

Urban Pro M Smartwatch: स्मार्ट वियरेबल के लिए मशहूर ब्रांड अर्बन ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच ‘Pro M’ लॉन्च कर दी है। इसमें कई नए आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। नई स्मार्टवॉच को ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। कुछ फीचर्स इसमें पहली बार दिए गए हैं। नई Urban Pro M में […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 11, 2023 19:02
Share :
Urban, Urban smartwatch, Pro M Smartwatch, gadget news

Urban Pro M Smartwatch: स्मार्ट वियरेबल के लिए मशहूर ब्रांड अर्बन ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच ‘Pro M’ लॉन्च कर दी है। इसमें कई नए आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। नई स्मार्टवॉच को ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। कुछ फीचर्स इसमें पहली बार दिए गए हैं।

नई Urban Pro M में मिलेंगे ये फीचर्स

प्रो एम स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का 2डी कर्व्ड एचडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। डायनामिक रोटेटिंग क्राउन, 550 एनआईटीएस ब्राइटनेस, 3डी कव्र्ड एज, और एक अपस्केल मैटेलिक फ्रेम के साथ जो रिफाइनमेंट और ग्रेस को जगमग करता है। अर्बन प्रो एम स्मार्टवॉच कुल 107 खेल मोड प्रदान करती है, जिसमें कैलोरी काउंट, मौसम अपडेट और कैलकुलेटर तक पहुंच शामिल है।

---विज्ञापन---

यह स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट, 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग और 107 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच सात दिनों तक लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है और फास्ट चार्जिग क्षमताओं के साथ आती है, साथ ही यह आईपी67 रेटिंग के साथ आती है जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है।

सिर्फ 1999 रुपए में खरीदी जा सकेगी स्मार्टवॉच

इस स्मार्टवॉच की कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली रखी गई है। मात्र 1,999 रुपये की कीमत वाली अर्बन प्रो एम स्मार्टवॉच पांच रंगों- मिडनाइट ब्लैक, मिस्टी ब्लू, स्मोकी ग्रे, ब्लश पिंक और ट्रेंडी ऑरेंज में खरीदी जा सकेगी। अर्बन के सह-संस्थापक, आशीष कुंभट ने एक बयान में कहा, “चाहे आप चलते-फिरते जुड़े रहना चाहते हैं, अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लक्ष्यों पर नजर रखना चाहते हैं, या बस आकर्षक दिखना चाहते हैं, अर्बन प्रो एम ने आपको कवर किया है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक विश्व स्तरीय तकनीक और वैश्विक ट्रेंडी डिजाइन के इस संयोजन की सराहना करेंगे।”

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Apr 11, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें