Upcoming Smartphones: नवंबर में धूम मचाने आ रहे हैं 4 धांसू स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
Upcoming Smartphones in November: जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, स्मार्टफोन की दुनिया में नए लॉन्च पर मानो ब्रेक सी लग गई है। पिछले कुछ महीनों की तरह अगले महीने भी कम ही स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, क्योंकि ब्रांड कुछ समय की छुट्टी लेते हैं और खुद को नए साल और कुछ हाई-प्रोफाइल लॉन्च के लिए तैयार करते हैं। हालांकि बावजूद इसके नवंबर में अभी भी कुछ बेहद दिलचस्प स्मार्टफोन मार्केट में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि नवंबर में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
नथिंग फोन (2) लाइट
कार्ल पेई के नए ब्रांड, नथिंग ने अपने दो फोन, फोन (1) और फोन (2) के साथ आज मार्केट में तहलका मचा दिया है। दोनों डिवाइस ने अपने बिल्कुल अलग इंटरफेस के कारण ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींच लिया है, जिसमें एक ट्रांसपेरेंट बैक और एक ग्लिफ यूआई मिलती है। पीछे की तरफ मौजूद एलईडी इसे सबसे खास बना देती है। हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी नवंबर में नथिंग फोन (2) का एक लाइट लाइट वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत रेगुलर मॉडल्स से काफी कम होने वाली है।
iQoo 12
विवो का सब-ब्रांड iQoo एक बार फिर फ्लैगशिप सेगमेंट में धूम मचाने आ रहा है। पावरफुल प्रोसेसर के साथ कंपनी अगले महीने भारतीय बाजार में अपने नए iQoo 12 को पेश करने का प्लान बना रही है। कहा जा रहा है कि ये iQoo 11 सीरीज का अपग्रेड होगा। हालांकि भारत में ये कब लॉन्च होंगे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
iQoo 12 सीरीज 7 नवंबर को चीन में लॉन्च होने वाली है, और हम उम्मीद कर रहे हैं कि iQoo 12 कुछ ही हफ्तों में भारत में इसे पेश करेगा, जबकि iQoo 12 Pro बाद में लॉन्च होगा। iQoo 12 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 50 MP प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स
Oppo A2 5G
iQoo के साथ साथ ओप्पो भी नवंबर में अपना जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च डेट 11 नवंबर तय कर दी है। फोन की कीमत लगभग 21,000 रुपये होने कि उम्मीद की जा रही है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ आपको फोन में 12 जीबी रैम मिलेगी।
Lava Blaze 2 5G
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड नवंबर की शुरुआत में अपने लावा ब्लेज 2 का 5जी वेरिएंट जारी करेगा। हालांकि, इसमें 5G के साथ साथ आपको नई डिजाइन भी देखने को मिलने वाला है। ब्लेज 2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिप से लैस होगा। जो 10,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है, जो इसे देश का सबसे सस्ता 5G फोन बना देगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.