---विज्ञापन---

Upcoming Smartphones: मई में आ रहे हैं एक से बढ़कर एक जबरदस्त फोन, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones in May: स्मार्टफोन बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार फोन उपलब्ध हैं। डिजाइन, फीचर्स और स्पेक्स जैसे फोनों की अब लाइन लग चुकी है। फोन की प्रसिद्धता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि कंपनियों के बीच इसे लेकर तगड़ा मुकाबला भी रहता है। हर महीने कंपनी ऐसे फोन को लाने की तैयारी […]

Edited By : Simran Singh | May 1, 2023 07:00
Share :
May Month Upcoming Smartphone, realme 11 pro, oneplus nord 3, samsung, google pixel 7a

Upcoming Smartphones in May: स्मार्टफोन बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार फोन उपलब्ध हैं। डिजाइन, फीचर्स और स्पेक्स जैसे फोनों की अब लाइन लग चुकी है। फोन की प्रसिद्धता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि कंपनियों के बीच इसे लेकर तगड़ा मुकाबला भी रहता है। हर महीने कंपनी ऐसे फोन को लाने की तैयारी में रहती है जो बाजार में तहलका मचाने के लिए काफी हो।

मई महीने में भी कई फोन आने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। गूगल पिक्सल, सैमसंग, वनपल्स, रियलमी, लावा मुबाइल्स समेत कई कंपनियों के फोन हैं जो बाजार में उतर सकते हैं। इनमें प्रीमियम, किफायती, समेत कई पॉपुलर ब्रैंड्स के फोन आने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि मई महीने में कौन-कौन से फोन लॉन्च हो सकते हैं?

---विज्ञापन---

May Month Upcoming Smartphones in India

  1. Google Pixel Fold Phone- गूगल अपने पिक्सल फोल्ड फोन को आगामी Google I/O 2023 इवेंट में लॉन्च कर सकता है। संभावना है कि फोन को आधिकारिक तौर पर 10 मई, 2023 को इवेंट के दौरान पेश कर दिया जाएगा। फोन में बाहरी डिस्प्ले 5.8 इंच और इनर डिस्प्ले 7.69 इंच का होगा। इसका 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। फोन की कीमत 145,690 रुपये हो सकती है।
  2. Google Pixel 7a- गूगल पिक्सल फोल्ड के अलावा Google I/O 2023 इवेंट में पिक्सल 7ए भी लॉन्च हो सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन की कीमत 45,990 रुपये हो सकती है। गूगल टेंसर G2 चिपसेट के साथ आने वाला ये फोन 64MP OIS कैमरा के साथ हो सकता है।
  3. Oneplus Nord 3- वनप्लस का नया स्मार्टफोन मई में लॉन्च हो सकता है। भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 को पेश किया जा सकता है। इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग की 5000mAh की बैटरी होगी। भारत में इसकी कीमत 27,999 रुपये हो सकती है।
  4. Samsung Galaxy F54- मई महीने में सैमसंग गैलेक्सी एफ54 लॉन्च हो सकता है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.7 इंच फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। 108MP मुख्य कैमरा वाला ये फोन 24,990 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
  5. Realme 11 Pro Series: भारत में मई 2023 में रियलमी 11 प्रो सीरीज लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ शामिल होगा। दोनों मॉडल में काफी कुछ एक जैसे मिलेंगे। दोनों 5,000mAh बैटरी के साथ होंगे। दोनों में डाइमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट हो सकती है। रियलमी 11 प्रो की कीमत 28,990 रुपये और रियलमी 11 प्रो प्लस की कीमत 34,990 रुपये हो सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 01, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें