Elon Musk ने Twitter यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए वॉयस और वीडियो चैट फीचर देने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बिना अपना नंबर शेयर किए वॉयस और वीडियो चैट शेयर कर पाएंगे। मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें।
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स की घोषणा के बाद, मस्क ने ट्वीट किया, मुझे आशा है कि यह प्लेटफॉर्म तेजी से आपको विशाल सुविधा प्रदान करेगा। टेक अरबपति ने इस महीने की शुरूआत में एन्क्रिप्टेड डीएम जैसी अन्य सुविधाओं के साथ वॉयस और वीडियो चैट फीचर की भी घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: iOS के लिए आया ChatGPT ऐप, जल्द Android यूजर्स भी कर पाएंगे एक्सेस
अब Twitter पर दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे
नए अपडेट के तहत Twitter ने पेड यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड की सीमा भी 60 मिनट से बढ़ाकर दो घंटे कर दी है। इसके साथ ही अब यूजर्स आईओएस ऐप के माध्यम से भी अपलोड कर सकते हैं, हालांकि, अधिकतम अपलोड क्वालिटी 1080 पिक्सल बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि नए अपडेट से पहले तक लंबे वीडियो केवल वेब के माध्यम से ही अपलोड किए जा सकते थे।
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्ग वीडियो अपलोड फीचर पेश किया था। इसे बाद में अपडेट के जरिए इम्प्रुव किया गया और वेब पर नए प्लेबैक स्पीड कंट्रोल भी जोड़े गए हैं। जल्दी ही कंपनी कई नए फीचर्स भी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।