Twitter Down: दुनियाभर में प्रसिद्ध ट्विटर (Twitter) एक दम से ठप हुआ जिसके बाद यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन (Twitter Down) होने की जानकारी डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की ओर से एक रिपोर्ट में दी गई है।
बताया जा रहा है कि यूजर्स को ट्विटर पर फोटो अपलोड करने में समस्या आ रही थी। काफी देर बाद भी ट्विटर ओपन नहीं हो रहा था। ट्विटर को लेकर आ रही परेशानी को देख कंपनी कहा कि वो कुछ देर में इस समस्या का समाधान कर देंगे।
औरपढ़िए –Come Back की कोशिश में Nokia, पेश किया मात्र 5,000 रुपये में फुल फीचर वाला फोन
कंपनी ने किया ट्वीट
ट्विटर पर आ रही समस्या दूर होने के आधे घंटे बाद कंपनी ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि समस्या को ठीक कर दिया गया है। साथ ही ये भी जानकारी दी कि उन्होंने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया है लेकिन प्लान के अनुसार ना होने पर इसे हटा दिया गया है।