Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Trump परिवार ने T1 गोल्ड फोन किया लॉन्च, जानें किन खासियत और कीमत के साथ होगा उपलब्ध

Trump Mobile Phone T1:  देशभक्ति थीम वाली फोन सर्विस, टी1 स्मार्टफोन को ट्रम्प परिवार ने लॉन्च किया है। इसमें 47 प्लान शामिल है। आइए MAGA ब्रांडिंग के साथ लॉन्च हुए ट्रम्प टी1 गोल्ड फोन की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ट्रम्प मोबाइल फोन टी1 (Image Cedit-Social Media)
Trump Mobile Phone T1 Launch Price: ट्रम्प परिवार की ओर से एक नए मोबाइल नेटवर्क का ऐलान किया गया है जिसे ट्रम्प मोबाइल कहा जा रहा है। जबकि, इसका नाम टी1 फोन है। 16 जून, सोमवार को ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने लेटेस्ट उद्यम कंज्यूमर टेक्नोलॉजी की पहल को दर्शाता है। पारिवारिक व्यवसाय का नेतृत्व करने वाले एरिक ट्रम्प के अनुसार टी1 फोन का लक्ष्य भीड़ भरे मोबाइल मार्केट में देशभक्तिपूर्ण, मूल्यों से प्रेरित ऑप्शन पेश करना है। आइए ट्रम्प टी1 फोन की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।

Trump T1 Phone Price and Availability 

ट्रम्प टी1 एक अमेरिकी फोन है जिस अमेरिका में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने लॉन्च किया है। एक गोल्ड कलर में इसे जल्द पेश किया जाने वाला है। देखने में एक स्टाइलिश लुक के साथ है। पीछे की तरफ अमेरिकी झंडा और टी1 LOGO देखने को मिलेगा। ट्रम्प टी1 फोन की कीमत 499 डॉलर यानी 43000 रुपये के करीब है। ये फोन देशभक्तिपूर्ण विपणन और 47.45 डॉलर मंथली प्लान के साथ है जिस "द 47 प्लान" नाम दिया गया है।

द 47 प्लान नाम से टी1 फोन की शुरुआत

टी1 मोबाइल की शुरुआत मासिक योजना के साथ की गई है जो "द 47 प्लान" है। इस मंथली प्लान की कीमत 47.45 डॉलर यानी 4082.69 रुपये है। देशभक्तिपूर्ण मार्केटिंग के साथ ट्रम्प टी1 फोन लॉन्च किया गया है। 47.45 डॉलर की कीमत वाले प्लान, द 47 प्लान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो कार्यकालों- 45वें और 47वें कार्यकाल को दर्शाया जा रहा है।

द 47 प्लान के बेनिफिट्स

बात करें द 47 प्लान के साथ मिलने वाली सर्विस की तो इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के साथ मुफ्त में सड़क किनारे सहायता और टेली हेल्थ सेवाएं भी दी जाएंगी।

T1 Phone Specifications

टी1 फोन के खासियत की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज स्क्रीन के साथ है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज  है जो एक्सपेंडेबल है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी है। कैमरा खास नहीं कह सकते है लेकिन इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो 2MP मैक्रो और डेप्थ शूटर को सपोर्ट करता है। इस फोन के कैमरे के साथ कोई अल्ट्रा वाइड या टेलीफोटो नहीं है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। ये भी पढ़ें- Samsung s25 Ultra पर बंपर ऑफर्स, जानें Amazon या Flipkart में से कौन दे रहा है ज्यादा छूट?


Topics:

---विज्ञापन---