TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

बिना नेटवर्क भी होगी कॉलिंग! आज लॉन्च हो रहा Tecno Spark Go 3, मजबूती में भी टॉप नॉच

कम बजट में दमदार और मजबूत स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं? Tecno आज भारत में अपना नया Tecno Spark Go 3 लॉन्च करने जा रहा है. IP64 रेटिंग, ऑफलाइन कॉलिंग फीचर और देश जैसा दमदार टैगलाइन के साथ यह फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार है.

आज लॉन्च हो रहा Tecno Spark Go 3.

Tecno Spark Go 3 Launching Today: अगर आप कम बजट में एक नया और मजबूत स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Tecno आपके लिए एक नया ऑप्शन लेकर आ रहा है. टेक्नो भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को “देश जैसा दमदार” टैगलाइन के साथ टीज किया है, जिससे साफ है कि यह फोन खास तौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लॉन्च से पहले ही फोन की माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है, जहां इसके डिजाइन और कई अहम फीचर्स सामने आ चुके हैं.

Tecno Spark Go 3 की बिक्री की जानकारी

Tecno Spark Go 3 को भारत में आज यानी 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल माइक्रोसाइट पर इसके ब्लू कलर वेरिएंट को दिखाया गया है, जबकि आने वाले समय में इसके दूसरे कलर ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

डिजाइन और लुक में क्या है खास

---विज्ञापन---

कंपनी ने माइक्रोसाइट पर Tecno Spark Go 3 का पूरा डिजाइन दिखा दिया है. फोन में पीछे की तरफ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल के अंदर मौजूद होगा. इसके साथ बैक पैनल पर एक इंफ्रारेड सेंसर भी मिलेगा. फोन के ऊपरी हिस्से में स्पीकर ग्रिल दी गई है और इसमें फ्लैट मेटल फ्रेम देखने को मिलता है. दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं, जबकि पीछे नीचे की तरफ बीच में टेक्नो का लोगो मौजूद है.

ऑफलाइन कॉलिंग और स्मार्ट फीचर्स

Tecno Spark Go 3 में कंपनी का खास ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स 1.5 किलोमीटर की रेंज में बिना नेटवर्क के दूसरे टेक्नो फोन यूजर्स से कनेक्ट हो पाएंगे. कंपनी का यह भी दावा है कि फोन चार साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा. इसके साथ ही इसमें टेक्नो का Ella वॉयस असिस्टेंट मिलेगा, जो हिंदी, गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Photo-Amazon

मजबूती और सेफ्टी पर खास फोकस

Tecno का दावा है कि Spark Go 3 को मजबूत बनाने पर खास ध्यान दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन 1.2 मीटर तक गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है. इसके अलावा यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आएगा, जो इस प्राइस सेगमेंट में इसे एक अलग पहचान देता है

Tecno Spark Go 2 की कीमत और फीचर्स पर एक नजर

Tecno Spark Go 3, पिछले साल जून 2025 में लॉन्च हुए Spark Go 2 की जगह लेगा. Spark Go 2 को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था. इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया था, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन Unisoc T7250 चिपसेट पर चलता है और इसमें 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई थी, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! एक बार चार्ज में 30 दिन चलेगा फोन, ये कंपनी ला रही 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन


Topics:

---विज्ञापन---