Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: ट्रांसियन होल्डिंलग के ब्रैंड टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने फोन से अलग ही पहचान बना रखेगी। पिछले कुछ सालों से इस कंपनी के फोन को भारत में पसंद किया जा रहा है। टेक्नो के ओर से नए एडिशन को भी भारतीय बाजार में उतार दिया गया है।
टेक्नो कैमोन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये टेक्नो का पहला स्मार्टफोन है जो कलर चेजिंग पैनल के साथ आता है। 5जी सपोर्ट का ये स्मार्टफोन वर्चुअल रैम एक्सकपेंशन सपोर्ट के साथ है। आइए Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition के बारे में जानते हैं।
अभीपढ़ें– Realme GT Neo 3T: 7000 हजार के बंपर छूट के साथ मिलेगा ये फोन, जानिए किस दिन से शुरू होगी सेल
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Price and Availability
टेक्नो ने इस नए एडिशन के एक वैरिएंट को पेश किया है।
इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।
अमेजन पर इसे 22 सितंबर को सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Specifications
टेक्नो कैमोन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HiOS 8.6 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। इसमें 5GB रैम एक्ससपेंशन की सुविधा है जिससे इसमें 13GB तक रैम हो सकती है।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Camera
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ है।
दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सलल का पोर्ट्रेट सेंसर है।
तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है।
फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सकल का सेल्फी कैमरा है।