---विज्ञापन---

X हैंडलर्स के लिए ताजा अपडेट, Elon Musk ने किए बड़े बदलाव, यूज करने पर लगाई बंदिशें

Elon Musk Announced Changes In X Handle: दुनियाभर के X हैंडलर्स के लिए बड़ी खबर है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसके बाद X हैंडलर को इस्तेमाल करने पर कुछ बंदिशें लग जाएंगी। एलन मस्क ने X हैंडलर पर पोस्ट करने के कुछ तरीके और नियम बदलने का ऐलान किया […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 7, 2023 10:16
Share :
Elon Musk X Handle
Elon Musk X Handle

Elon Musk Announced Changes In X Handle: दुनियाभर के X हैंडलर्स के लिए बड़ी खबर है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसके बाद X हैंडलर को इस्तेमाल करने पर कुछ बंदिशें लग जाएंगी। एलन मस्क ने X हैंडलर पर पोस्ट करने के कुछ तरीके और नियम बदलने का ऐलान किया है। नए बदलाव हेडलाइन्स, रिप्लाई, रि-ट्ववीट और लाइक करने से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: Global Warming: क्यों बढ़ता जा रहा धरती का तापमान? 6 वजह आईं सामने, सबसे बड़ा कारण इंसान

प्राइवेसी को महत्व देना बदलावों का मकसद

दरअसल, X हैंडलर की टाइमलाइन में बदलाव होने हैं। कंपनी की ओर से हेडलाइन सेक्शन हटा दिया गया है। अब रिप्लाई, रि-ट्ववीट और लाइक के नंबर्स हटाने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी पोस्ट से जुड़ी सभी चीजें हर किसी के लिए विजिबल करने के पक्ष में नहीं है। इसे सिर्फ यूजर तक सीमित करके प्राइवेसी को महत्व देने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: आप एक घटिया आदमी हैं… टोरंटो में जस्टिन ट्रूडो से शख्स ने हाथ मिलाने से किया इंकार, वीडियो वायरल

सिर्फ नंबर्स हटेंगे या बटन, अभी क्लीयर नहीं

हाल ही में कंपनी ने पोस्ट मैन्यू से एंबेड हेडलाइन और लीड कॉपी करने का ऑप्शन हटा दिया था। अब सिर्फ URL और फोटो नजर आता है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इससे पोस्ट पर कम क्लिक होंगे। साथ ही यूजर्स पोस्ट में टेक्सट में कुछ लिख भी पाएंगे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सिर्फ नंबर्स हटेंगे या बटन भी हटा दिए जाएंगे।

लेकिन अगर यह बदलाव हो गया तो यूजर्स न यह देख पाएंगे कि कितने लाइक हुए हैं या कितने क्लिक मिलेंगे।

First published on: Oct 07, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें