Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 31% डिस्काउंट के बाद 28,718 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में सबसे शानदार वैल्यू फॉर मनी एंड्रॉइड टैबलेट में से एक है। यह कंपनी का पहला टैबलेट है जो iPadOS जैसी यूआई के साथ एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi का लेटेस्ट हाइपर ओएस से लैस है। पैड 6 स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रेगुलर यूज के लिए बेस्ट है। यह डिवाइस काफी हद तक iPad Pro के जैसा दिखता है। ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!OnePlus Pad Go
वनप्लस का बजट टैबलेट, OnePlus Pad Go इस वक्त 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में काफी बेहतर फीचर ऑफर कर रहा है। टैबलेट मीडियाटेक G99 से लैस है और पैड गो के LTE वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जो इसे इस लिस्ट में सबसे सस्ता टैबलेट बनाता है। कम कीमत के बावजूद, यह कई दमदार फीचर्स ऑफर कर रहा है। हालांकि इसका डिजाइन कंपनी के वनप्लस पैड की तरह दिखता है। इसमें एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस मिलती है और जल्द ही इसमें एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी मिलने वाला है। वीडियो से जानें आपको बजट टैबलेट लेना चाहिए या बजट लैपटॉप के साथ जाना चाहिए?Apple iPad 9th
Apple का 9th Gen iPad इस वक्त सबसे सस्ता iPad है जिसे Apple स्टोर या ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल पर इस वक्त ये टैब सबसे सस्ता यानी 29,990 रुपये में मिल रहा है। यह कंपनी का आखिरी ऐसा iPad है जो अभी भी 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक होम बटन और चार्जिंग के लिए एक लाइटनिंग पोर्ट ऑफर करता है। इसमें प्रीमियम मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और QHD + रिजाल्यूशन के साथ एक 10.2-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे