TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Tablet पर मिलेगा Laptop का मजा, वो भी 30 हजार रुपये से कम में

Tablet Under 30000 in India 2024: आज हम आपके लिए 30 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट टैबलेट लेकर आए हैं जिन पर आप लैपटॉप का मजा ले सकते हैं।

Tablet Under 30000 in India 2024: पिछले कुछ महीनों में टैबलेट्स सेगमेंट में भी कंपनियां कई दमदार टैब पेश कर रही हैं। यही वजह है कि यूजर्स बजट लैपटॉप की जगह टैबलेट पर स्विच हो रहे हैं। बजट रेंज में टैबलेट की मांग में फिर एक बार उछाल आया है। वहीं अगर आप भी 30 हजार रुपये से कम में एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए 3 सबसे दमदार टैबलेट लेकर आए हैं जो ऑफिस या स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 31% डिस्काउंट के बाद 28,718 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में सबसे शानदार वैल्यू फॉर मनी एंड्रॉइड टैबलेट में से एक है। यह कंपनी का पहला टैबलेट है जो iPadOS जैसी यूआई के साथ एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi का लेटेस्ट हाइपर ओएस से लैस है। पैड 6 स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रेगुलर यूज के लिए बेस्ट है। यह डिवाइस काफी हद तक iPad Pro के जैसा दिखता है। ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

OnePlus Pad Go

वनप्लस का बजट टैबलेट, OnePlus Pad Go इस वक्त 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में काफी बेहतर फीचर ऑफर कर रहा है। टैबलेट मीडियाटेक G99 से लैस है और पैड गो के LTE वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जो इसे इस लिस्ट में सबसे सस्ता टैबलेट बनाता है। कम कीमत के बावजूद, यह कई दमदार फीचर्स ऑफर कर रहा है। हालांकि इसका डिजाइन कंपनी के वनप्लस पैड की तरह दिखता है। इसमें  एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस मिलती है और जल्द ही इसमें एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी मिलने वाला है। वीडियो से जानें आपको बजट टैबलेट लेना चाहिए या बजट लैपटॉप के साथ जाना चाहिए?

Apple iPad 9th

Apple का 9th Gen iPad इस वक्त सबसे सस्ता iPad है जिसे Apple स्टोर या ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल पर इस वक्त ये टैब सबसे सस्ता यानी 29,990 रुपये में मिल रहा है। यह कंपनी का आखिरी ऐसा iPad है जो अभी भी 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक होम बटन और चार्जिंग के लिए एक लाइटनिंग पोर्ट ऑफर करता है। इसमें प्रीमियम मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और QHD + रिजाल्यूशन के साथ एक 10.2-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

Aesthetic Keyboard

टैबलेट तो खरीद लिया लेकिन अब इसे लैपटॉप में कैसे बदलें? तो बता दें मार्केट में आजकल कई ऐसे एस्थेटिक कीबोर्ड आते हैं जिनका यूज करके आप एक नॉर्मल टैब पर भी लैपटॉप का मजा ले सकते हैं। हमें Logitech का K480 कीबोर्ड काफी अच्छा लगा जो किसी भी टैब के साथ वायरलेस जुड़ जाता है। हालांकि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से भी अलग-अलग तरह के कीबोर्ड खरीद सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.