TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Music लवर्स की हुई बल्ले-बल्ले, Spotify ने पेश किया सस्ता Ad-Free प्लान

Spotify New Premium Plan: क्या आप भी म्यूजिक लवर हैं? और फोन पर बहुत ज्यादा गाने सुनते हैं तो Spotify आपके लिए एक सस्ता Premium प्लान लाया है जिसमें आपको ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 23, 2024 17:16
Share :

Spotify New Premium Plan: Spotify भारत में पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। वहीं, अगर आप भी एक music लवर हैं तो कंपनी आपके लिए एक खास प्लान लेकर आई है। जी हां, कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए स्पेशल बेनिफिट्स के साथ एक नया ‘प्रीमियम’ सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। अपनी प्रीमियम सर्विस के लिए ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है।

लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर

दरअसल कंपनी नए पर्सनल एकाउंट्स के लिए 59 रुपये में ‘लिमिटेड टाइम’ के लिए प्रीमियम ऑफर पेश कर रही है। Spotify India के अनुसार, इस ऑफर का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है जब आपने पहले प्रीमियम न लिया हो। यह ऑफर 25 अगस्त, 2024 तक वेलिड है।

मिलते हैं इतने बेनिफिट्स

प्रीमियम बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Ad-Free म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलने वाला है। म्यूजिक के बीच में ऐड काफी ज्यादा परेशान करते हैं जिसे कोई भी पसंद नहीं करता। प्रीमियम प्लान इन एड्स से आपको छुटकारा दिलाएगा। साथ ही, यूजर्स इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी गाने सुनने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। Spotify प्रीमियम हाई क्वालिटी में Songs स्ट्रीम करने की भी सुविधा देगा। इतना ही नहीं प्रीमियम यूएर्स अपने दोस्तों के साथ रियल टाइम में Song भी सुन सकते हैं।

ऑफर के बाद इतने रुपये में मिलेगा प्लान

हालांकि ये लिमिटेड टाइम ऑफर खत्म होने के बाद Spotify यूजर्स को हर महीने 119 रुपये देने होंगे। ध्यान दें कि अगर आपने Spotify प्रीमियम पहले लिया है या पहले से ही प्रीमियम यूजर हैं, तो आप 59 रुपये वाले प्लान को नहीं ले पाएंगे। इसलिए, आप दूसरे प्रीमियम प्लान देख सकते हैं। चलिए अन्य प्लान्स भी जानें…

Spotify प्रीमियम मिनी प्लान

यह प्लान एक हफ्ते के लिए सिर्फ मोबाइल पर प्रीमियम ऑफर करता है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 30 सांग तक ऑफ़लाइन सुनना और बेसिक ऑडियो क्वालिटी में सांग प्ले करने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत 25 रुपये है।

First published on: Jul 23, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version