Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्या सच में लाखों रुपये कमा रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स? जानें क्या है सच्चाई

Social Media Influencers Earning: आजकल आपको हर तरफ ये सुनने को मिल जाएगा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन क्या ये सच है? चलिए आज इसी के बारे में जानें...

Social Media Influencers Earning: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाकर लाखों रुपये कमाने का सपना देखता है, लेकिन क्या वाकई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना इतना आसान है? एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 25 से 35 लाख लोग सोशल मीडिया कंटेंट बनाते हैं, लेकिन इनमें से केवल 1.5 लाख ही इससे पैसे कमा पाते हैं। इन्फ्लुएंसर की कमाई उनके फॉलोअर्स की संख्या और कंटेंट की पॉपुलैरिटी पर डिपेंड करती है। उदाहरण के लिए, एक मेगा इन्फ्लुएंसर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लाखों रुपये कमा सकता है। लेकिन, यह सफलता रातोंरात नहीं मिलती। इसके लिए लगातार मेहनत, क्रिएटिविटी और पेशेंस की जरूरत है। तो चलिए जानें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कितनी कमाई करते हैं...

कितनी होती है कमाई?

  • रेंज: इन्फ्लुएंसर की कमाई उनके फॉलोअर्स की संख्या और कंटेंट की लोकप्रियता पर डिपेंड करती है। भारत में इन्फ्लुएंसर 20 हजार से 2 लाख रुपये तक महीने कमाते हैं।
  • कैटेगरी: इन्फ्लुएंसर को चार कैटेगरी में बांटा गया है: नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा। मेगा इन्फ्लुएंसर सबसे ज्यादा कमाते हैं।
  • प्लेटफॉर्म: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो से कमाई यूट्यूब से अधिक होती है।
Category Followers Estimated Fees (INR)
नैनो-इन्फ्लुएंसर 1K - 10K 1K - 5K
माइक्रो-इन्फ्लुएंसर 10K - 50K 5K - 20K
मिड-टियर इन्फ्लुएंसर 50K - 100K 20K - 50K
मैक्रो-इन्फ्लुएंसर 100K - 1M 50K - 200K
मेगा-इन्फ्लुएंसर 1M+ 200K+

कितना समय लगता है?

ज्यादातर इन्फ्लुएंसर हफ्ते में 10 घंटे से कम समय सोशल मीडिया पर देते हैं। जबकि बहुत कम लोग हैं जो सोशल मीडिया पर फुल टाइम काम करते हैं। ये भी पढ़ें : Airtel ने कर दिया कमाल…लाया AI-वाला स्पैम फिल्टर, जानें कैसे करेगा काम

कैसे कमाते हैं इन्फ्लुएंसर?

  • ब्रांड एंडोर्समेंट: कंपनियां इन्फ्लुएंसर को अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं।
  • व्यूज: यूट्यूब पर वीडियो देखने पर गूगल Adsense से पैसा मिलता है।
  • स्पॉन्सरशिप: कंपनियां इन्फ्लुएंसर को स्पॉन्सर करती हैं। जिससे भी ये इन्फ्लुएंसर्स मोटा पैसा कमाते हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए क्या करें?

अगर आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो पहले अपना पैशन खोजें। इसका मतलब है कि आपको जिस विषय में इंटरेस्ट है, उसी पर कंटेंट बनाएं। साथ ही ऐसा कंटेंट बनाएं जो लोगों को पसंद आए। इसके साथ आपको लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहना होगा। साथ ही ब्रांड्स के साथ कांटेक्ट करें और ब्रांड्स को और अपने आप को प्रमोट करें। ओवरऑल देखा जाए तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत और लगन से काम करना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---