TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Smartphone under 8K: कम बजट में आते हैं ये 3 Smartphones, देखें लिस्ट

Smartphone under 8K: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की लोकप्रिता बढ़ती ही जा रही है। अपने बजट और जरूरत के अनुसार लोग अलग-अलग स्मार्टफोन्स को अपना रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल की शुरुआत ही एक से बढ़कर एक फोनों के आने के साथ हुई है। इनमें कई फोन 5जी पर जोर देते […]

Smartphone under 8K: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की लोकप्रिता बढ़ती ही जा रही है। अपने बजट और जरूरत के अनुसार लोग अलग-अलग स्मार्टफोन्स को अपना रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल की शुरुआत ही एक से बढ़कर एक फोनों के आने के साथ हुई है। इनमें कई फोन 5जी पर जोर देते नजर आए तो कुछ कम कीमत के सेगमेंट में फीट बैठे तो कुछ फोन्स किफायती होने के साथ बेहतरीन लुक में आए है। 15 से 20 हजार रुपये के बीच वाले फोन ज्यादातर लोगों की पसंद होते हैं। जबकि, 10 हजार से नीचे के फोन ज्यादातर लोगों के बजट के लिए अच्छे साबित होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो फरवरी 2023 में लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमत 8 हजार रुपये से कम (Smartphone under 8K in India) है लेकिन ये लुक और फीचर्स दोनों मामले में कम नहीं है। आइए 8 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन (Smartphone under 8000) के बारे में जानते हैं। और पढ़िए – Honor Magic 5 Series और Magic Vs फोल्डेबल फ्लैगशिप MWC 2023 में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Best Mobile Phones Under 8000

Motorola Moto E13 Smartphone- मोटोरोला का मोटो ई13 स्मार्टफोन 8 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। भारत में इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए है। इसके 2GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। Lava Yuva 2 Pro Smartphone- प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आने वाला लावा युवा 2 प्रो एक किफायती स्मार्टफोन है। भारत में लावा युवा 2 प्रो को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम + 3 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। Infinix Smart 7 Smartphone- हाल ही में इंफिनिक्स स्मार्ट 7 को भारत में लॉन्च किया गया है। फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसका सिंगल वैरिएंट ऑप्शन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 7,299 रुपये है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.