Smartphone under 12K: ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन! कीमत 12 हजार रुपये से कम
Smartphone under 12K: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। फोन निर्माता कंपनियां अलग-अलग प्राइज सेगमेंट पर अपने फोनों को लॉन्च करती हैं, जिनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन उपलब्ध होते हैं। बात करें भारतीय ग्राहकों की तो ज्यादातर ग्राहकों का झुकाव किफायती और एक अच्छे फोन की ओर रहता है।
इनमें 10 हजार की शुरुआती कीमत से लेकर 20 हजार रुपये तक के रेंज वाले स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं जो अच्छा और किफायती स्मार्टफोन (Cheap and Best Smartphone in India) खरीदना चाहते हैं तो 12 हजार रुपये तक या उससे कम में हाल ही में लॉन्च हुए फोन खरीद सकते हैं। आइए 12 हजार रुपये से कम (Smartphone under 12K) में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए – बस कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला आईक्यूओओ निओ 7, यहां देखें लाइव स्ट्रीम
Lava Blaze 5G 6GB
भारतीय दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने हाल ही में लावा ब्लेज 5जी का नया 6जीबी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को बिक्री के लिए भी कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कर दिया गया है।
लावा ब्लेज 5जी 6जीबी वेरिएंट 12 हजार रुपये (Best 5G Smartphone under 12000 in India) तक की रेंज में आता है। फोन की कीमत 11,999 रुपये है और इसे आप अमेजन से ऑफर्स के जरिए कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये साल 2023 का पहला फोन है जो 5जी सपोर्ट में 12 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया गया है।
SAMSUNG Galaxy F13
सैमसंग का गैलेक्सी एफ13 भी 12 हजार रुपये तक की कीमत में आता है। इसके 4 GB RAM + 64 GB ROM वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि, फोन को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। फोन को आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। इसमें 6000 एमएएच लिथियम आयन बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा है।
REDMI Note 11 SE
रेडमी नोट 11 एसई का 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट भी 11,999 रुपये में मिलता है। इसमें 6.43 inch का Full HD+ डिस्प्ले है। इस फोन को भी पिछले साल 2022 में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
और पढ़िए – Realme C35 पर तगड़ी छूट, सिर्फ 600 रुपये में फोन खरीदने का मौक! जानिए क्या है डील
Infinix Hot 11 2022
इन्फिनिक्स हॉट 11 2022 की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। बैक में 13 एमपी + 2 एमपी डीप लेंस कैमरा है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच ली-आयन पॉलिमर बैटरी है। UniSoc T610 प्रोसेसर पर काम करने वाला ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Realme C35 Smartphone
रियलमी सी35 स्मार्टफोन भी 12 हजार रुपये तक की कीमत में आ जाता है। इसके 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में यूनिसोक टाइगर T616 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 50MP + 2MP + 0.3MP के साथ रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है।
और पढ़िए –गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.