Smartphone under 10000: पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। बैक कैमरे से लोग सेल्फी कैमरे की अच्छी क्वालिटी वाले फोन अपनाने लगे हैं तो कुछ के लिए 4000mAh बैटरी वाले फोन किसी काम के नहीं है। लोगों की जरूरतों के साथ 5000mAh और 6000mAh की बैटरी भी कम पड़ने लगी है। हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्हें अच्छे कैमरे, बैटरी और अन्य फीचर्स वाले स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत में चाहिए होते हैं। इसका ध्यान रखने के लिए मार्केट में तमाम फोन निर्माता कंपनियां उपलब्ध हैं।
कम कीमत में अधिक फीचर्स के साथ मार्केट में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, तो कुछ आने की तैयारी में भी हैं। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो मोटोरोला, रियलमी, आईटेल, इनफिनिक्स और पोको जैसी कंपनी के फोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको 10000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन (Smartphone under 10000 in India) के बारे में जानते हैं।