Hammer Security: Find my Phone
इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन में पहले से Hammer Security: Find my Phone ऐप को इनस्टॉल करके रखना है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आपको एक क्लिक पर चोर का फोटो अपने दूसरे डिवाइस पर मिल जाएगा। इसे सेटअप करना भी काफी आसान है। खास बात यह है कि इसमें आपको फेक शट डाउन का ऑप्शन भी मिलता है जिसे ऑन करने पर कोई भी आपकी पेर्मिशन के बिना फोन को ऑफ नहीं कर पाएगा। ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन? वीडियो से भी जानें इस ऐप के बारे मेंFind My Device
इसके अलावा आप गूगल के Find My Device ऐप के जरिए भी फोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई शानदार फीचर मिलते हैं जैसे आप फोन को ब्लॉक या उसका डाटा घर बैठे डिलीट कर सकते हैं। साथ ही आप फोन को रिंग भी कर सकते हैं जो चोर को ढूंढ़ने में काफी मदद कर सकता है। वीडियो से भी जानें इस ऐप के बारे में [embed]
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे