Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Mobile चोरी होते ही लोकेशन के साथ ही दिखेगी चोर की फोटो, बस अपनाएं 2 Tricks

How to Find my Stolen Phone: क्या आपको भी इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी न हो जाए तो अभी इस ऐप को इनस्टॉल कर लें।

Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन का यूज तो आज हम सभी करते हैं। यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसके जरिए आजकल कई कम चुटकियों में हो जाते हैं। बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक सभी काम आप एक क्लिक पर कर फोन से सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन ने जहां एक तरफ कई कामों को आसान बना दिया है। वहीं दूसरी तरह कई तरह के खतरे भी पैदा कर दिए हैं। खासकर सबसे ज्यादा डर फोन के चोरे होने का बना रहता है। यदि आप दिल्ली नोएडा जैसी जगहों पर रहते हैं तो आप जानते ही होंगे मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाएं यहां आम बात है। ऐसे में क्या आपके मन में भी ये डर बना हुआ है? तो अब चिंता न करें आज हम आपको आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप फोन चोरी होने पर चोर का फोटो और लोकेशन मिनटों में पता कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आइये इस शानदार ट्रिक के बारे में जानते हैं।

Hammer Security: Find my Phone

इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन में पहले से Hammer Security: Find my Phone ऐप को इनस्टॉल करके रखना है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आपको एक क्लिक पर चोर का फोटो अपने दूसरे डिवाइस पर मिल जाएगा।   इसे सेटअप करना भी काफी आसान है। खास बात यह है कि इसमें आपको फेक शट डाउन का ऑप्शन भी मिलता है जिसे ऑन करने पर कोई भी आपकी पेर्मिशन के बिना फोन को ऑफ नहीं कर पाएगा। ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन? वीडियो से भी जानें इस ऐप के बारे में            

Find My Device

इसके अलावा आप गूगल के Find My Device ऐप के जरिए भी फोन का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई शानदार फीचर मिलते हैं जैसे आप फोन को ब्लॉक या उसका डाटा घर बैठे डिलीट कर सकते हैं। साथ ही आप फोन को रिंग भी कर सकते हैं जो चोर को ढूंढ़ने में काफी मदद कर सकता है। वीडियो से भी जानें इस ऐप के बारे में   [embed]
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.