TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Smartphone Tips: एंड्रॉइड फोन में समय-समय पर Cache को क्लीन करना क्यों जरूरी?

Smartphone Tips: फोन में Cache को कब साफ करना चाहिए और ऐसा करना क्यों जरूरी है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Smartphone Tips: आजकल हर किसी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है। ज्यादातर काम फोन के जरिए आसानी से घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं। इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो या फिर तस्वीर लेना हो, इसके लिए फोन के जरिया बन चुका है। कई जरूरी दस्तावेजों से लेकर तस्वीरों से भी हमारा फोन का स्टोरेज भर जाता है, जिससे फोन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना फोन समय-समय पर क्लीन जरूर कर लें। आइए जानते हैं कि फोन के Cache और स्टोरेज को कैसे क्लीन करना चाहिए? साथ ही इसे न करने पर क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं।

एंड्रॉइड फोन पर Cache को साफ करना जरूरी

अपने फोन में Cache को साफ जरूर कर लें। इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी। साथ ही ऐप्स या फोन से जुड़ी कोई समस्या भी ठीक होने में मदद मिलेगी। समय-समय पर फोन में Cache को साफ जरूर करना चाहिए। फोन के स्टोरेज स्पेस को भी क्लीन कर लेना फोन को अधिक बेहतर बनाता है। ये भी पढ़ें- Solar Mobile Charger: बिना बिजली खर्च के चार्ज करें फोन से लेकर लैपटॉप, कीमत बेहद कम

फोन में हो सकती हैं ऐसी समस्याएं

  1. फोन का हैंग होना।
  2. फोन में धीमी लोडिंग होना।
  3. फोन का स्लो काम करना।
  4. फोटो क्लिक न होना।
  5. ऐप्स का धीरे-धीरे काम करना।

कब Cache को साफ करना जरूरी?

फोन में अगर कई तरह की समस्याएं जैसे- धीरे काम करना, ऐप्स या सर्च लोडिंग का स्लो होना आदि तो आप को Cache को साफ कर लेना चाहिए। कैश (Cache) एक अस्थायी स्टोरेज स्थान है जिसका इस्तेमाल ऐप्स उस डेटा को संग्रहीत करने के लिए करते हैं जिसे उन्हें तुरंत एक्सेस करने की जरूरत होती है। फोन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और स्टोरेज स्पेस खाली करने के लिए Cache को क्लीन करना जरूरी हो जाता है। ये भी पढ़ें- Satellite Internet से क्या मोबाइल टावर का हो जाएगा The End!

कैसे क्लीन करें Cache?

  • अपने एंड्रॉइड फोन में कैश साफ करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं।
  • इसके बाद आपको सेटिंग्स में ऐप्स का ऑप्शन शो होगा।
  • इसके बाद ऐप को चुनें और स्टोरेज पर क्लिक करें।
  • यहां से कैश को सफ करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके Clear कर लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.