---विज्ञापन---

Solar Mobile Charger: बिना बिजली खर्च के चार्ज करें फोन से लेकर लैपटॉप, कीमत बेहद कम

Solar Mobile Charger: बिजली के खर्च को कम करने के लिए आप मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य डिवाइस को सोलर मोबाइल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 16, 2023 15:56
Share :
solar mobile charger project, solar, solar panel, Solar mobile charger price, Solar mobile charger 12v, solar mobile charger flipkart, best solar mobile charger, solar mobile charge, solar mobile charger amazon, Solar mobile charger india,

Solar Mobile Charger: आज के समय में सबसे ज्यादा बिजली खर्च होने का कारण कहीं न कहीं मोबाइल, लैपटॉप या अन्य तरह के डिवाइस हैं। घर में जितने सदस्य हैं उतने ही ज्यादा डिवाइस हो चुके हैं। लाइट-पंखे से ज्यादा बिजली खर्च तो इन गैजेट्स को चार्ज करने में आ जाता है। हर घंटे कोई न कोई अपना मोबाइल फोन या लैपटॉप जैसे डिवाइस को चार्ज कर रहा होता है। इस तरह के खर्चों को कम करने के लिए आज हम आपके लिए एक खास तरह का डिवाइस लेकर आए हैं।

जी हां, हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो बिजली की बचत करने के काम आ सकता है। लैपटॉप, मोबाइल फोन, पावर बैंक आदि गैजेट्स को चार्ज करने से अगर आपके घर में भी बिजली का बिल हद से ज्यादा आ रहा है, तो इसका समाधान सोलर पैनल हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Geyser Buying Tips: गीजर खरीदने का है प्लान? तो 5 चीजों का रखें खास ख्याल; वरना…

सोलर पैनल से कैसे कम खर्च होगी बिजली?

पिछले कुछ वर्षों में सोलर पैनल को कई लोग अपनाते नजर आ रहे हैं। जबकि, कई लोग इससे बनी चीजों को अपनाने की सोच रहे हैं। मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट्स को चार्ज करने के लिए कई लोग सोलर पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। जबकि, अन्य बिजली उत्पादों के लिए भी सोलर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।

---विज्ञापन---

कहां से खरीदें Solar Mobile Charger?

सोलर मोबाइल चार्जर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसकी मदद से फोन को चार्ज किया जा सकता है। मार्केट में सोलर पावर बैंक भी उपलब्ध हैं जिनकी शुरुआती कीमत 2000 रुपये है। जबकि, अन्य सोलर डिवाइस जो लाइट-पंखों को चलाने के काम आ सकते हैं उनकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। आप फ्लिपकार्ट या अमेजन के जरिए सोलर पावर बैंक को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: फोन हो रहा है हैंग? तो तुरंत अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

कैसे काम करता है सोलर डिवाइस?

सोलर डिवाइस की मदद से बिजली उत्पन्न की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको सोलर पैनल को पहले सूरज की रोशनी में चार्ज करना होगा, जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल फोन चार्ज करने जैसे अन्य कामों के लिए कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से सोलर प्लांट लगाकर बिजली का इस्तेमाल करने पर सब्सिडी भी दी जाती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 16, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें