Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

गेम खेलने पर भी नहीं आएगी Smartphone में दिक्कत, बस अपनाएं ये 4 ट्रिक्स

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में गेम खेलना पसंद करते हैं। अगर हां, तो जरूर फोन हैंग होने की समस्या से भी आप जूझ रहे होंगे। भले ही स्मार्टफोन अधिक कीमत का हो लेकिन लगातार गेम खेलने पर फोन में हैंग की समस्या हो सकती है। हालांकि, कुछ टिप्स की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 11, 2024 21:49
Share :
smartphone tips and tricks

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में गेम खेलना पसंद करते हैं। अगर हां, तो जरूर फोन हैंग होने की समस्या से भी आप जूझ रहे होंगे। भले ही स्मार्टफोन अधिक कीमत का हो लेकिन लगातार गेम खेलने पर फोन में हैंग की समस्या हो सकती है। हालांकि, कुछ टिप्स की मदद से इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स (Smartphone Tips) बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने के बाद गेम खेलने पर भी फोन हैंग नहीं होगा और ना ही हीटिंग जैसी कोई समस्या होगी। आइए जानते हैं।

गैर जरूरी डेटा क्लीन करें (Clean Unnecessary Files)

स्मार्टफोन हैंग होने की सबसे बड़ी समस्या गैर जरूरी डेटा का इकट्ठा होना है। इसलिए बेहतर है कि अपने फोन को समय-समय पर क्लियर करते रहें। अधिक डेटा होने पर गेमिंग के दौरान उतनी ही समस्याएं आती हैं। ऐसे में फोन के प्रोसेसर पर दबाव भी काफी पड़ता है।

ओरिजिनल चार्जर का यूज करें (use original Charger)

स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो फोन की स्पीड कम होने लगती है। ऐसे में गेम खेलने के दौरान हैंग की समस्या भी आती है। गेम के दौरान अच्छी स्पीड और अच्छी बैटरी लाइफ के लिए फोन का ही चार्जर यूज करें।

कवर ना करें इस्तेमाल (Don’t use Phone Cover)

स्मार्टफोन के लिए हैवी प्लास्टिक कवर का यूज न करें। इससे फोन में हीटींग की समस्या होने के साथ हैंग की भी दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप हल्के कवर का ही यूज करें अगर पॉसिब्ल हो तो इसका इस्तेमाल न ही करें।

ब्रेक देना है जरूरी (Break is Necessary)

लगातार फोन का इस्तेमाल करने पर भी हीटिंग और हैंग की समस्या होती है। ऐसे में जरूरी है कि फोन का इस्तेमाल अधिक घंटे तक न करें। कम से कम आधे घंटे तक ही फोन यूज करें।

(texasautotrim.com)

First published on: Jul 29, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें