TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

Smartphone Tips: इन दिनों स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। फोन के बिना हमारी लाइफ पूरी तरह से रूक जाती है। आज लोग अपने दिन का अधिकतर फ्री टाइम फोन के साथ बिताते हैं। वे फोन पर म्यूजिक सुनते हैं, वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं, ऑनलाइन एक्टिविटीज करते हैं, सोशल मीडिया चलाते […]

Smartphone Tips: इन दिनों स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। फोन के बिना हमारी लाइफ पूरी तरह से रूक जाती है। आज लोग अपने दिन का अधिकतर फ्री टाइम फोन के साथ बिताते हैं। वे फोन पर म्यूजिक सुनते हैं, वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं, ऑनलाइन एक्टिविटीज करते हैं, सोशल मीडिया चलाते हैं। ऐसे में कई बार फोन की बैटरी फटाफट खत्म होने लगती है। स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार आजकल के स्मार्टफोन्स में कई एडीशनल फीचर्स दिए जा रहे हैं। ये फीचर्स फोन की परफॉर्मेंस सुधारने के साथ-साथ बैटरी लाइफ भी बढ़ाते हैं। इनमें से कुछ फीचर्स बाई डिफाल्ट डिएक्टिव होते हैं। आप उन्हें सेटिंग्स में जाकर एक्टिव कर सकते हैं और फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं। यहां आप ऐसी ही कुछ स्मार्टफोन सेटिंग्स के बारे में जानेंगे। यह भी पढ़ें: YouTube Shorts बना कर भी कमा सकेंगे पैसा, यूट्यूब ने जारी किया नया फीचर

बैटरी बचाने के लिए ऐसे करें स्मार्टफोन सेटिंग्स (Smartphone Power Saving Tips)

वर्तमान में Android Smartphones और iPhones ने पूरे स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा किया हुआ है। इन दोनों में ही बैटरी सेविंग्स के लिए फीचर आते हैं। जानिए इन सेटिंग्स को कैसे ऑन करें।

Android Smartphone में यूं बदलें सेटिंग्स

अपने फोन की Settings में जाकर Dual Sims & mobile network पर टैप करें। यहां पर आपको Data traffic management ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें। इसके बाद Data Saving Mode को ऑन कर दें। इसके अलावा फोन में Power Saving Mode को भी ऑन कर दें। इस तरह आपके फोन में पावर सेविंग्स सेटिंग्स ऑन हो जाएगी। यह भी पढ़ें: ₹ 7000 में लॉन्च हुआ 4GB रैम, 128GB स्टोरेज वाला फोन, लुक भी iPhone जैसा, मिलेंगे ये फीचर्स

Apple iPhone में ऐसे बदलें सेटिंग्स

आईफोन में पावर सेविंग के लिए Settings में जाएं। यहां General पर टैप करें। इसके बाद Background App Refresh पर क्लिक करें। यहां आप Off पर क्लिक कर दें। इससे बैकग्राउंड में चलने वाले सभी ऐप्स डिएक्टिव हो जाएंगे और आपके स्मार्टफोन में पावर कम कंज्यूम होगी।

इन Smartphone Tips को भी आजमाएं

इन टिप्स के अलावा आपके फोन में जब तक बैटरी 50 फीसदी से कम न दिखाएं, तब तक फोन को रिचार्ज नहीं करें। ऐसा करने से बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है। कई लोग फोन फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जर में लगा रहने देते हैं। इससे भी फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है। इसलिए फोन को फुल चार्ज होते ही हटा दें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.