---विज्ञापन---

बच्चे फोन में नहीं देख पाएंगे एडल्ट कंटेंट! अभी बदल दें ये Settings

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप भी अपने बच्चों को लेकर चिंता में रहते हैं कि सारा दिन कहीं वह फोन पर कुछ गलत तो नहीं देख रहे हैं तो अभी इस सेटिंग को जरूर ट्राई करें जो आपकी इस चिंता को दूर कर देगी।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 30, 2024 15:53
Share :
Smartphone Tips and Tricks

Smartphone Tips and Tricks: इंटरनेट का यूज आज भारत समेत दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके बढ़ते इस्तेमाल ने काफी ज्यादा खतरा भी पैदा कर दिया है। एक वक्त था जब घर में सभी लोग एक जगह बैठ कर टीवी का मजा लिया करते थे लेकिन आजकल तो किसी के भी पास फोन से बाहर देखने का भी समय नहीं है। जब से OTT प्लेटफॉर्म आए हैं तब से तो सभी अपनी पसंद का कंटेंट फोन में ही देख लेते हैं लेकिन बच्चों के हाथ में मोबाइल पहुंचने से इंटरनेट पर एडल्ट कंटेंट तक उनकी पहुंच बेहद आसान हो गई है।

एडल्ट कंटेंट होगा ब्लॉक!

क्या आपको भी ये डर बना रहता है कि आपका बच्चा कब कहां और क्या देख रहा है? तो आज हम आपकी इस चिंता को छूमंतर करने वाले हैं। जी हां, आपको बस अपने बच्चों के फोन में एक सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना है जिसके बाद वह किसी भी एडल्ट कंटेंट तक नहीं पहुंच पाएंगे। खास बात यह है कि ये मेथड पूरी तरह से फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आइये इस ट्रिक के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

फोन में कैसे ब्लॉक करें एडल्ट कंटेंट?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना है।
  • इसके बाद आपको सर्च बार में प्राइवेट DNS सर्च करना है।
  • यहां आपको प्राइवेट DNS के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इधर से आपको एक नया प्राइवेट DNS क्रिएट करना है।
  • इसके बाद यहां बॉक्स में family.adguard-dns.com टाइप करना होगा।
  • इस प्राइवेट DNS को सेव कर दें।
  • बस इतना करते ही फोन पर सभी एडल्ट कंटेंट ब्लॉक हो जाएंगे।

वीडियो से जानें इस ट्रिक के बारे में

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: iPhone 16 के लॉन्च से पहले गिरे आईफोन 15 और आईफोन 14 के दाम! 

Google Kids Space

इसके अलावा आप गूगल का Google Kids Space भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर डिजिटल वेलबीइंग ऑप्शन और फिर पैरेंटल कंट्रोल पर जाना है। यहां से भी आप फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऐप Pinning फीचर का यूज करके भी सिर्फ एक ही ऐप खोल कर अपने बच्चों को फोन दे सकते हैं, जिससे वह बाकी किसी ऐप को यूज नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: 719 का प्लान इस दिन से पहले करा लें Recharge

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 30, 2024 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें