---विज्ञापन---

पेरेंट्स अभी बदल दें बच्चों के फोन में ये खास सेटिंग, फिर नहीं दिखेगा एडल्ट कंटेंट

How to Block Adult Content on Chrome: क्या आप भी इस बात से चिंता में हैं कि कहीं आपका बच्चा फोन पर कुछ गलत तो नहीं देख रहा तो अभी इस सेटिंग को ऑन कर लो। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 29, 2024 15:19
Share :
How to Block Adult Content on Chrome

How to Block Adult Content on Chrome: आजकल आपको ज्यादातर बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिल जाएगा। कुछ बच्चे तो घंटों फोन से चिपके रहते हैं। गेम्स का मजा लेने से लेकर पढ़ाई तक, फोन के साथ वे इंटरनेट का भी यूज कर रहे हैं। इसकी वजह से आजकल पेरेंट्स के मन में कहीं न कहीं ये चिंता बनी रहती है कि उनका बच्चा फोन पर कुछ गलत तो नहीं देख रहा। आज हम आपकी इसी चिंता को चुटकियों में दूर करने वाले हैं। इस सेटिंग का यूज करके आप अपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट देखने से रोक सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

ऐसे ब्लॉक करें एडल्ट कंटेंट

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बच्चे के फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां सर्च बार में ‘प्राइवेट DNS’ टाइप करके सर्च करना होगा।
  • अब आपको प्राइवेट DNS का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • प्राइवेट DNS के ऑप्शन में जाएं और नया प्राइवेट DNS क्रिएट करें।
  • इसके बाद आपको DNS बॉक्स में ‘adult-filter-dns.cleanbrowsing.org’ टाइप करना है और इसे अपने डिवाइस में सेव करना है।
  • बस इतना करते ही आपके बच्चे फोन पर किसी भी एडल्ट साइट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे।

How to Block Adult Content on Chrome

---विज्ञापन---

ये फीचर भी कर सकता है मदद

वहीं, अगर आप अपने बच्चों को अपना फोन दे रहे हैं तो इसमें एक खास फीचर को हमेशा ऑन करके ही फोन को दें। दरअसल हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐप पिनिंग फीचर को पेश किया था जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को फोन में एडल्ट कंटेंट देखने से रोक सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद जो भी ऐप आप अपने बच्चों को ऑन करके देंगे वो उसके अलावा किसी भी ऐप में स्विच नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : डेढ़ लाख वाले iPhone में भी नहीं हैं ये 5 फीचर्स, जानकर आप भी कहेंगे- Oppo का फोन ही बेस्ट!

---विज्ञापन---

ऐप पिनिंग फीचर कैसे ऑन करें?

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले डिवाइस में उस ऐप को खोल लेना है जो भी आप बच्चों को ऑन करके देना चाहते हैं।
  • इसके बाद फोन के रीसेंट टैब वाले ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब यहां आपको वो सभी ऐप्स दिखाई देंगी जिसे आप यूज कर रहे हैं।
  • आपको अब यहां उस ऐप के टैब पर लॉक प्रेस करना है। इससे आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • बस इधर ही आपको ऐप पिनिंग फीचर भी मिल जाएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 29, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें