---विज्ञापन---

Smartphone Tips: क्‍या आपके फोन में हुई जासूसी? इन 3 कोड से जानें कहां-कहां हुई ‘घुसपैठ’

Smartphone Tips: अगर आप भी अपना फोन किसी को देते हैं और फिर ये देखना चाहते कि सामने वाले ने आपके फोन में क्या-क्या देखा तो इस कोड को एंटर करके पता कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2023 15:51
Share :
Android Secret Security Codes, Android phone, Secret Security Codes, smartphone hack code, Codes to Check If a Phone Is Hacked or Tapped, smartphone tips, smartphone tips and tricks, mobile phone tips, how to phone is hacked

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपके भी फोन को कुछ देर के लिए भाई-बहन या कोई दोस्त मांग लेता है? या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की आदत अपने फोन से ज्यादा आपके फोन को चलाने की है? तो ऐसे में आपके भी मन में ये कई बार सवाल रहता होगा कि सामने वाले ने आपके फोन में आखिरी क्या देखा है?

अगर आप भी अपना फोन किसी को देकर भूल जाते हैं और फिर बाद में ध्यान आता है कि उसने फोन में क्या-क्या देखा होगा और इसका पता कैसे करें? तो आइए आपको ऐसे 3 ऐसे कोड बताते हैं जिसको एंटर करके आप ये पता कर सकते हैं कि सामने वाले ने आपके फोन में क्या-क्या देखा है?

---विज्ञापन---

कैसे पता करें सामने वाले ने हमारे फोन में क्या देखा?

किसी को फोन देने के बाद जरूरी नहीं है कि आप उन पर ही नजर रखें कि वो आपके फोन में क्या देख रहे हैं। फोन वापस लेने के बाद आप कोड एंटर करके इसका आसानी से पता कर सकते हैं। अपने फोन के डायल पैड से *#*#4636#*#* कोड डायल करें। इसके बाद दूसरे ऑप्शन Usage Statistics पर क्लिक करें। इससे पता चल सकेगा कि आपके फोन में किस फोल्डर या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें- Digital Year End Sale: इलेक्ट्रॉनिक्स पर 50% तक छूट!

---विज्ञापन---

कहीं आपका फोन हैक तो नहीं है?

आप अपने फोन के डायलर से *#61# एंटर करके ये पता कर सकते हैं कि सामने वाले ने आपका फोन हैक कर रखा है या नहीं। दरअसल, इस कोड को एंटर करके एंड्रॉइड यूजर इस बात का पता कर सकते हैं कि उनका फोन हैक तो नहीं हो रहा या फिर कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा है। अगर आपको कुछ भी फोर्वर्ड होता नजर आ रहा है तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चुका है।

वीडियो के जरिए आप WhatsApp Tips and Tricks के बारे में जान सकते हैं।

फोन को हैक होने से कैसे रोकें?  

इसे रोकने के लिए आपको अपने फोन डायलर से ##002# कोड एंटर करना होगा। इस तरह से सारे फॉरवर्डिंग डिसेबल हो जाएंगे और आपका फोन इस तरह से सुरक्षित हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- एक फोटो क्लिक से हो जाएगा बैंक खाता खाली!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 28, 2023 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें