upcoming Smartphones: पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कम बजट सेगमेंट में फोन को पेश कर रही है। आगामी स्मार्टफोन्स भी कम कीमत में आने के लिए तैयार है जिनमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे देखने को मिल सकते हैं। आज यानी 6 सितंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन (upcoming Smartphones in India) लॉन्च होने के लिए तैयार है।
रेडमी और रियलमी अपने लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च करने वाले हैं। इनमें रेडमी के दो स्मार्टफोन रेडमी ऐ1 (Redmi A1) और रेडमी प्राइम 11 (Redmi 11 Prime) शामिल हैं। वहीं, रियलमी अपने सी सरीज में रियलमी सी33 (Realme C33) को पेश करने वाला है। तीनों ही स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम कीमत में आएंगे। आइए रियलमी सी33, रेडमी ए1 और रेडमी 11 प्राइम के बारे में बताते हैं।
अभीपढ़ें– ये कंपनी दे रही है 200 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्लान! पाएं डेली डेटा समेत कई सुविधा का लाभ
Redmi A1 Launch Price in India
रेडमी A1 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा।
इसमें 5000mAh की बैटरी होगी।
इसके तीन कलर ऑप्शन लॉन्च होंगे।
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप होगा।
फ्रंट कैमरा वाटरनॉच के साथ होगा।
इसका लॉन्च प्राइस 10000 रुपये से कम हो सकता है।
Redmi 11 Prime Launch Price in India
रेडमी 11 प्राइम 4जी और 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।
इसके 5जी सपोर्ट में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट होगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा होगा।
फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी होगी।
फोन के 4जी सपोर्ट में MediaTek Helio G99 चिपसेट होगा।
इसका डिस्प्ले 6.58-inch के 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।