---विज्ञापन---

Smart TV under 10K: हाथ से जानें ना दें मौका! सिर्फ 7,499 में मिल रहा है टीवी

Smart TV under 10K: आज के समय में अगर एक अच्छा स्मार्टफोन भी खरीदने बाजार जाओ तो उसकी कीमत 10 हजार से ज्यादा ही होती है। एक अच्छे फीचर्स और लेटेस्ट मॉडल में आने वाला फोन 20 रुपये तक के बीच मिलना आम बात है। ऐसे में अगर हम आप से कहें कि स्मार्ट टीवी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 6, 2023 11:23
Share :
Skywall 32 Inch HD Ready Smart TV, Cheapest Smart TV

Smart TV under 10K: आज के समय में अगर एक अच्छा स्मार्टफोन भी खरीदने बाजार जाओ तो उसकी कीमत 10 हजार से ज्यादा ही होती है। एक अच्छे फीचर्स और लेटेस्ट मॉडल में आने वाला फोन 20 रुपये तक के बीच मिलना आम बात है। ऐसे में अगर हम आप से कहें कि स्मार्ट टीवी को आप 10 हजार रुपये से भी कम (Smart TV under 10000) में खरीद सकते हैं तो क्या यकीन करेंगे? शायद नहीं, लेकिन आज की डील ने ऐसा मुमकीन किया है और स्मार्ट टीवी को 10 हजार से भी कम में खरीदने का मौका दिया है।

दरअसल, अमेजन पर एक स्मार्ट टीवी (Cheapest Smart TV) अपनी कीमत से काफी कम में मिल रहा है। इस पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 7,499 रुपये तक हो सकती है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को स्मार्ट टीवी केवल 358 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्रतिमाह ईएमआई पर खरीदने का भी मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस स्मार्ट टीवी पर ऐसी जबरदस्त डील दी जा रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Twitter से क्या अब सभी का हट जाएगा Blue Tick? एलन ने की एक नई घोषणा!

किस स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है डील?

अमेजन पर स्काईवॉल 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी सस्ते में उपलब्ध है। यहां पर इस एलईडी टीवी को 3.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इसकी असल कीमत 19,125 रुपये है लेकिन टीवी को छूट के साथ दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

Smart TV पर 61% छूट

स्काईवॉल 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत पर 61 प्रतिशत छूट दी जा रही है। अमेजन पर इसे 19,125 रुपये की जगह 7499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को किसी ऑफर को अप्लाई भी नहीं करना पड़ेगा और वो सीधा 61 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि, आप चाहें तो इस पर मौजूद अन्य ऑफर्स से अधिक छूट का फायदा पा सकते हैं।

स्मार्ट टीवी की खासियत पर अगर गौर करें तो इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है। इस टीवी में धांसू स्पीकर्स के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर और वाईफाई कनेक्टिविटी शामिल हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 11:07 AM
संबंधित खबरें